Shraddha Arya Saree Inspiration से आप फेस्टिव, पार्टी या कैजुअल मौकों पर एलिगेंस और ग्लैमर का बेस्ट संगम पा सकती हैं। उनके व्हाइट, ब्लू, गोल्डन, मल्टीकलर साड़ी लुक्स इंडियन ट्रेडिशन के साथ फ्यूजन फैशन का दमदार उदाहरण हैं।

Shraddha Arya Saree Looks: जब बात एथनिक फैशन की आती है, तो श्रद्धा आर्या अपने चाहने वाले को मंत्रमुग्ध करने में पीछे नहीं रहती हैं। अपनी अट्रैक्टिव स्क्रीन प्रेजेंस के लिए फेमस यह टेलीविजय एक्ट्रेस अपने बेबाक स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। वो ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर फ्यूजन साड़ी तक कैरी करती हैं, लेकिन उसका लुक काफी सटल होता है। उनका साड़ी कलेक्शन एलिगेंस, ग्लैमर और एवरग्रीन ब्यूटी का एक बेहतरीन संगम है। आइए श्रद्धा आर्या के जन्मदिन पर दिखाते हैं, उनके कुछ साड़ी डिजाइंस जिनसे आप इंस्पायर हो सकती हैं।

व्हाइट साड़ी विद रेड मल्टीकलर बॉर्डर

श्रद्धा आर्या इस सफेद साड़ी में बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं। रंग-बिरंगे डॉट्स और लाल बॉर्डर के साथ इसकी सादगी में निखार आ जाता है। यह साड़ी ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है।

लाइट ब्लू एंब्रॉयडरी साड़ी

लाइट ब्लू सिल्वर एंब्रॉयडरी श्रद्धा की एलिगेंस को और बढ़ा रही है। फ्लोरल बैकड्रॉप के साथ यह लुक बेहद रॉयल नजर आता है। शादी, रिसेप्शन या पार्टी के लिए यह डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ सटल मेकअप किया है। बालों को खुला रखा है।

रॉयल ब्लू साड़ी विद शीयर ब्लाउज

रॉयल ब्लू साड़ी श्रद्धा की पर्सनालिटी को एक ग्लैमरस टच देती है। शीयर सफेद स्लीव्स वाला ब्लाउज इस लुक को और स्टाइलिश बनाता है। यह डिजाइन मॉडर्न और एथनिक का परफेक्ट ब्लेंड है।

गोल्डन शेड शाइनी साड़ी 

श्रद्धा आर्या गोल्डन शेड की शाइनी साड़ी में बेहद एलीगेंट लग रही हैं। साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर और मिरर-वर्क ब्लाउज इस लुक को और भी रॉयल बना रहे हैं। हैवी इयररिंग्स और बैंगल्स के साथ उनका यह एथनिक अवतार फेस्टिव और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी आपको 3 हजार के अंदर मिल जाएंगी।

ब्लू नेट की साड़ी 

टीवी एक्ट्रेस की यह ब्लू नेट साड़ी फ्लोरल एंब्रॉयडरी से सजाई गई है, जो इसे ग्रेसफुल लुक देती है। इसके ब्लाउज़ पर भी मैचिंग फ्लोरल वर्क किया गया है जो पूरे आउटफिट को और आकर्षक बनाता है। हैवी ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ यह लुक शादी या फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट है।

और पढ़ें: Silver Mukut Designs: 3K में चुनें मिनी सिल्वर मुकुट, लड्डू गोपाल को चढ़ाएं

मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी

श्रद्धा आर्या की यह मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी बेहद आकर्षक और मॉडर्न लुक देती है। ब्राइट शेड्स और एब्सट्रैक्ट पैटर्न इसे कैजुअल से लेकर फेस्टिव हर मौके के लिए परफेक्ट बनाते हैं। हल्के ज्वेलरी और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ यह साड़ी और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती है।

इसे भी पढ़ें:  Manisha Koirala की साड़ी डिजाइंस, 55+ की महिलाओं पर खूब खिलेंगी