Manisha Koirala saree: मनीषा कोइराला 16 अगस्त को अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर 'परदेस' गर्ल के कुछ साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
Manisha Koirala saree designs: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने ग्रेसफुल और क्लासिक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। खासकर साड़ी पहनने का उनका अंदाज समय-समय पर सुर्खियों में रहा है। उनकी साड़ी कलेक्शन में पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइंस का ऐसा मेल है, जो हर मौके पर एलीगेंट लुक देता है। अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कुछ स्टाइलिश और टाइमलेस साड़ियां शामिल करना चाहती हैं, तो मनीषा के ये 8 साड़ी डिजाइंस आपको जरूर इंस्पायर करेंगे। यहां पर अदाकारा के जन्मदिन (16 अगस्त) के मौके पर कुछ साड़ी डिजाइंस दिखा रहे हैं।
क्लासिक सिल्वर सिल्क साड़ी

मनीषा कोइराला ज्यादातर सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं। सिल्वर कलर के सिल्क साड़ी में वो रॉयल लुक दे रही हैं। साड़ी पर मैचिंग जरी का सुंदर काम किया गया है। खास मौकों और पारंपरिक त्योहारों के लिए यह परफेक्ट चॉइस है। इसे उन्होंने सिंपल ज्वेलरी के साथ पेयर करके और भी ग्रेसफुल बनाया।
ग्रे सिल्क साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

मनीषा कोइराला ग्रे सिल्क साड़ी में बहुत गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी का बॉर्डर गोल्ड रखा गया है। साड़ी के बीच-बीच में भी गोल्डन बूटी बनाया गया है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स पहना है और हेयर बन बनाया है। गजरा लगाकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।
इसे भी पढ़ें: Hartalika Teej Saree Fashion: रुबीना दिलैक से सीखें मॉडर्न साड़ी स्टाइलिंग, देखें कुछ शानदार लुक्स

गोल्डन बनारसी साड़ी
इस गोल्डन बनारसी साड़ी में मनीषा कोइराला रॉयल और ग्रेसफुल लग रही हैं। साड़ी के intricate golden motifs इसे रिच लुक देते हैं, जबकि मैचिंग ब्लाउज लुक को पूरा करता है। हैवी झुमके और स्लिक बन हेयरस्टाइल उनके पारंपरिक अंदाज को और निखारते हैं।
ब्लैक फ्लोरल ब्रोकेड साड़ी
ब्लैक फ्लोरल ब्रोकेड साड़ी में मनीषा का लुक एलीगेंट और मॉडर्न-ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। गोल्डन फ्लोरल डिजाइन साड़ी को लग्जरी टच देते हैं, और ब्लैक हाई नेक ब्लाउज स्टाइल में ट्विस्ट जोड़ता है। मिनिमल मेकअप और ग्रीन ईयररिंग्स इस लुक को बैलेंस करते हैं। मनीषा कोइराला की ये तमाम साड़ियां आपको मार्केट या फिर ऑनलाइन साइट पर मिल जाएंगी। दाम की बात करें तो 1000-5000 रुपए तक कीमत होगी।
इसे भी पढ़ें: American Diamond Anklet: चांदी पायल हुई पुरानी! पैरों में सजाएं हीरे सी चमक वाली 3 अमेरिकन डायमंड एंकलेट
