इस देश के लोग भूल गए हैं हंसना, पैसे देकर स्माइल करने की ले रहे हैं ट्रेनिंग

एक ऐसा देश जहां के लोग हंसना और स्माइल करना भूल गए हैं। वो अपने स्माइल को वापस पाने के लिए हजारों, लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। एक्सपर्ट से वो अब स्माइल और हंसने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

 

हेल्थ डेस्क.क्या कोई स्माइल या हंसना भूल सकता है? ये हैरान करने वाली बात हुई ना..लेकिन एक ऐसा देश हैं जहां के लोग मुस्कुराना-खिलखिलाना भूल गए हैं। इसके पीछे वजह कोरोना बना है। मास्क के पीछे तीन साल तक रहने के बाद लोगों की हंसी गायब हो गई है। बात जापान की कर रहे हैं, जहां के लोग अब पैसे देकर हंसने और मुस्कुराने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

जापान में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। लेकिन अब भी कुछ लोग मास्क लगाकर चल रहे हैं। जबकि कुछ लोगों पर तीन साल तक मास्क लगाने का ऐसा असर हुआ है कि वो हंसना भूल गए हैं। वो मास्क हटाने के बाद अपने चेहरे के निचले हिस्से को दिखाने में शर्मिंदगी महसूस कर रहे है। कुछ का कहना है कि उनकी स्माइल अब वो नहीं रही जो पहले थी। जापान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्माइल के लिए अब लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Latest Videos

पैसे देकर लोग सिख रहे हैं हंसी

स्माइल ट्रेनर मिहो कितानो का कहना है कि मैंने लोगों से यह सुना है कि अगर कोई अपना मास्क उतार भी दें, तो चेहरे का निचला हिस्सा दिखाना नहीं चाहता है। उन्हें यह नहीं पता कि अब कैसे मुस्कुराना है।'इतना ही नहीं उनकी स्माइल फेशियल मसल एसोसिएशन कंपनी का बिजनेस भी इसकी वजह से बढ़ गया है। वो बताते हैं कि यहां लोग आ रहे हैं और ये कहते हुए ट्रेनिंग ले रहे हैं कि वो उसी तरह फिर से स्माइल या हंसना चाहते हैं जैसे महामारी से पहले उनके चेहरे पर हुआ करती थी।

कैसे स्माइल की दी जा रही ट्रेनिंग

कितान ने बताया कि स्माइल एक्सपर्ट लोगों को हंसना सिखाने के लिए एक्सरसाइज कराते हैं। गाल के मसल्स को लचीला बनाया जाता है। ताकि दांत दिखाने में मदद मिल सके। अब तक इस कंपनी ने 4000 जापानी लोगों को दोबारा हंसना सिखा चुकी हैं।

पहले से लोग कम मुस्कुराते थे

जापान की परंपरा की बात करें तो यहां हंसना और दांतों को दिखाना उतना ठीक नहीं माना जाता है। यहां ज्यादा मुंह हिला बिना जापाी भाषा में लोग बात कर सकते हैं। ये कहना है स्माइल एजुकेशन ट्रेनर एसोसिएशन की कीको कवानो। लेकिन महामारी के बाद तो यह बिल्कुल बंद हो गया। अब लोग पहले से भी कम मुस्कुराने लगे हैं।

जापान के लोग अकेलेपन के हो गए शिकार

कोरोना महामारी में जापान ने इसके नियमों को सख्ती से पालन किया है। जिसकी वजह से यहां पर कोरोना वायरस से काफी कम लोग संक्रमित हुए। मौत के आंकड़े भी कम हुए। लेकिन अब पाबंदी हटा दी गई। लेकिन अब यहां के लोग अकेलेपन के शिकार हो गए हैं। वो लोगों से मिलना जुलना नहीं चाहते हैं। घरों में खुद को कैद करके रखने लगे हैं। सरकार अब इस दिशा में भी काम कर रही है।

और पढ़ें:

World Lupus Day: सूरज की रोशनी इस बीमारी में हो सकती है जानलेवा, जानें कितना खतरनाक है ल्यूपस

बनारस के 10 फूड जिसे खाकर झन्ना जाएगा माथा!

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh