
Postpartum Bell's Palsy: मां बनना किसी भी महिला के लिए जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है, लेकिन ब्रिटेन की रहने वाली करीना व्हाइट (Karina Whyte) के लिए यह वक्त डर और दर्द से भरा साबित हुआ। बेटी के जन्म के कुछ ही दिनों बाद, जब वो एक कप चाय का आनंद ले रही थीं, तभी उनके चेहरे का आधा हिस्सा सुन्न पड़ गया।
करीना ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने सोचा कि यह कोई एलर्जी रिएक्शन है, लेकिन कुछ ही मिनटों में चेहरे का बायां हिस्सा लटक गया। घबराकर वो तुरंत हॉस्पिटल पहुंची। जहां डॉक्टर ने इसे Bell’s Palsy (बेल्स पाल्सी) नामक बीमारी बताई। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे की एक तरफ की मांसपेशियां अचानक काम करना बंद कर देती हैं।
करीना, जो दो बच्चों की सिंगल मदर हैं, अब रोजाना आंख में ड्रॉप डालती हैं और रात को सोने से पहले आंख बंद करने के लिए टेप लगाती हैं। उन्हें पानी पीने या मुस्कुराने में भी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा बताया कि मैं जब पानी पीती हूं तो वह बाहर निकल जाता है, बोलने पर लिस्प आ जाता है। पहले दो हफ्ते तक तो खाना भी चेहरे पर लग जाता था।
करीना ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि यह पैरालिसिस छह महीने तक रह सकता है। वे अब एक्यूपंक्चर थेरेपी और फेस एक्सरसाइज कर रही हैं ताकि रिकवरी जल्दी हो। पोस्टपार्टम (प्रसव के बाद) महिलाओं में यह स्थिति हॉर्मोनल बदलाव, स्ट्रेस और बॉडी में फ्लूइड रिटेंशन की वजह से हो सकती है।
करीना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अपने नवजात बच्चे को गोद में लिए मुस्कुराने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा मैं चाहती हूं कि महिलाएं इससे डरें नहीं। अगर ऐसा कुछ होता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और खुद पर भरोसा रखें।
बेल्स पाल्सी एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें चेहरे की एक साइड की मांसपेशियां अचानक काम करना बंद कर देती हैं। इसकी वजह होती है , चेहरे की फेशियल नर्व (Facial Nerve) में सूजन या सूजन से होने वाली दबाव (inflammation)। इस वजह से व्यक्ति का चेहरा एक तरफ झुक जाता है, आंख पूरी तरह बंद नहीं होती और हंसी या बोलने में दिक्कत होती है।
और पढ़ें: बीमा कंपनियों की मनमानी से हिलता भरोसा: कैशलेस इलाज ठप, प्रीमियम बढ़ा पर क्लेम अटका
इसे भी पढ़ें: Study: ज्यादा वेट डैमेज कर सकता है ब्रेन, जानिए किस बीमारी का बढ़ जाता है खतरा?