
Excess Weight Affects Brain: अब तक आपने सुना होगा कि ज्यादा वजन के कारण हृदय रोग, डायबिटीज आदि का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि बढ़ा हुआ वजन दिमाग को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यह बात स्टडी में सामने आई है। जब शरीर में ज्यादा चर्बी बढ़ जाती है, तो यह सूजन पैदा करती है। इस कारण से मस्तिष्क की कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचता है। जब वजन को कम ना किया जाए, तो बढ़ती उम्र में याददाश्त कमजोर होने का खतरा भी बढ़ जाता है। हालांकि अगर वेट को मेंटेन कर लिया जाए, तो इस समस्या से निजात भी पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि स्टडी में मोटापे और ब्रेन डैमेज को लेकर क्या बातें सामने आईं।
Pmc Pubmed में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार अधिक मोटापा दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। रिसर्चर्स ने स्टडी के दौरान पाया कि एक्ट्रा फैट टिशू साइटोकीन्स नाम का कैमिकल पैदा करते हैं। ये रसायन सूजन के लिए जिम्मेदार होता है। यह समय के साथ ही ब्लड वेसल्स के साथ ब्रेन सेल्स को नुकसान पहुंचता है। मोटापे के कारण होने वाली सूजन, हार्मोनल इंबैलेंस, मेटाबॉलिज्म टेंशन आदि आगे चलकर अल्जाइमर का कारण बन सकते हैं।
स्टडी के दौरान यह बात भी सामने आई कि मिडिल एज वालों की अधिक बीएमआई (BMI) आगे चलकर अल्जाइमर की संभावना को बढ़ाती है। इसके अलावा मोटापा इन्सुलिन सेंसटिविटी, टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) और हाई ब्लड प्रेशर जैसी कंडीशन से भी जुड़ा हुआ है। इन हेल्थ कंडीशन से भी ब्रेन वर्क पर बुरा असर पड़ता है और भ्रम की स्थिति पैदा होने लगती है, जो कि सीधा तौर पर दिमाग की बीमारी से जुड़ा है।
और पढ़ें: गलत कफ सिरप से 14 महीने का बच्चा ICU में भर्ती, जानें खांसी के इलाज पर डॉक्टर की अहम सलाह
और पढ़ें: बीमा कंपनियों की मनमानी से हिलता भरोसा: कैशलेस इलाज ठप, प्रीमियम बढ़ा पर क्लेम अटका