
हेल्थ डेस्क: क्या आप भी हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं और सिर में बेतहाशा डैंड्रफ भरा हुआ है, तो यह सिर्फ हेयर प्रॉब्लम ही नहीं बल्कि आपके शरीर में कुछ विटामिन और मिनरल की कमी के कारण है। जी हां, बालों का पतला होना, हेयर फॉल होना, डैंड्रफ होना या गंजापन आपकी हेल्थ की जानकारी देता है कि आपके शरीर में किन चीजों की कमी हो रही है। आज हम आपको बताते हैं किस विटामिन और मिनरल की कमी के कारण हेयर प्रॉब्लम होती है।
इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी फिटनेस कोच योगेश ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि शरीर में किन विटामिन और मिनरल्स की कमी के कारण हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ की समस्या होती है। बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ होना जिंक की कमी से होता है। बालों का पतला होना आयरन की कमी की ओर इशारा करता है। समय से पहले बालों का सफेद होना विटामिन b12 की कमी के कारण हो सकता है। बालों का नाजुक होना और बीच से टूटना ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी के कारण हो सकता है। अगर आपको बहुत ज्यादा हेयर लॉस हो रहा है और गंजापन भी नजर आ रहा है, तो यह शरीर में टेस्टोस्टेरोन लेवल हाई होने का संकेत देता है। इसके अलावा हेयर लॉस का कारण हाई कोर्टिसोल लेवल भी होता है।
ये भी पढे़ं- सर्दियों में दिल का ख्याल: क्या आप जानते हैं ये ज़रूरी बातें?
और पढ़ें- ब्रेडेड या बन नहीं, साड़ी-लहंगा के लिए चुनें अदिति राव से हेयरस्टाइल!