Lemon Peel Face Packs For Glowing Skin: नींबू के छिलकों से त्वचा की देखभाल के लिए चार बेहतरीन फेस पैक। दही, ग्रीन टी, शहद, एलोवेरा और चंदन पाउडर के साथ नींबू के छिलके मिलाकर बनाएं घरेलू फेस पैक।
Lemon Peel for Skin Whitening: त्वचा या बालों की देखभाल के लिए अक्सर हम नींबू का इस्तेमाल करते हैं। नींबू का रस बालों में लगाकर 20 मिनट रखने के बाद शैम्पू करने से रूसी दूर होती है। वैसे ही नींबू के रस में दूध मिलाकर पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग दूर होती है। अब नींबू के रस की जगह नींबू के छिलकों से करें त्वचा की देखभाल। पेश हैं चार बेहतरीन फेस पैक। नींबू के छिलकों से बनाएं ये पैक और पाएं फायदे।
नींबू के छिलके और दही (Lemon peel and yogurt face pack)
नींबू के छिलकों को सुखाकर पीस लें। अब एक बर्तन में दही लें। उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर रगड़कर धो लें। इससे आपको फायदा मिलेगा। हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने पर फायदा मिलेगा। अपनाएं ये खास टिप्स। इससे आपको फायदा मिलेगा।
नींबू के छिलके, ग्रीन टी और शहद (green tea, honey and Lemon peel pack)
नींबू के छिलके, ग्रीन टी और शहद से बनाएं फेस पैक। नींबू के छिलकों को सुखाकर पीस लें। अब इस पाउडर में शहद और ग्रीन टी मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर रगड़कर धो लें। इससे आपको फायदा मिलेगा। हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने पर फायदा मिलेगा।
नींबू के छिलके और एलोवेरा (Lemon peel and aloe vera face pack)
एलोवेरा के पत्तों को काटकर उसका जेल निकाल लें। इसे मिक्सी में ब्लेंड कर लें। नींबू के छिलकों को सुखाकर पीस लें। अब इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर रगड़कर धो लें। इससे आपको फायदा मिलेगा। हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने पर फायदा मिलेगा। अपनाएं ये खास टिप्स।
नींबू के छिलके और चंदन पाउडर (Lemon peel and sandalwood powder face mask)
नींबू के छिलकों को सुखाकर पीस लें। अब एक बर्तन में चंदन पाउडर लें। उसमें नींबू के छिलकों का पाउडर डालें। अब पानी डालकर पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर रगड़कर धो लें। इससे आपको फायदा मिलेगा। हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने पर फायदा मिलेगा। अब से अपनाएं ये खास टिप्स।