
Gen-Z Skin Care Drink Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर स्किन केयर ड्रिंक काफी ज्यादा वायरल होते रहते हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए ये ड्रिंक, पिंपल फ्री स्किन के लिए ये ड्रिंक, ग्लास स्किन के लिए फलाना ड्रिंक हर दिन वायरल हो रहे हैं। पिंटरेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इन स्किन केयर ड्रिंक्स की सर्च 176 परसेंट तक बढ़ी है। अब लोग स्किन केयर में सीरम, क्रीम, फेस पैक और मास्क से ज्यादा जूस और शॉट्स से ग्लो पाने का दावा कर रहे हैं। स्किन केयर के लिए लोग रेटिनॉल शॉट, ग्लोई ग्रीन जू, नींबू में ऑलिव ऑयल मिलाकर स्किन के लिए मैजिकल ड्रिंक बना रहे हैं। हर दिन इंटरनेट पर वायरल और ये ट्रेंडी ड्रिंक्स को लेकर अमेरिकी न्यूट्रिशनिस्ट लूसिया स्टान्सबी ने बताया कि स्किन केयर ड्रिंक्स पीने का सही फार्मूला क्या है।
इंटरनेट पर वायरल रेटिनॉल जूस में गाजर, नींबू, अदरक, हल्दी मिला रहे हैं। वहीं दूसरे ग्लोई स्किन जूस में खीरा, अजवाइन, सेब, नींबू और हरी पत्तेदार सब्जियों को पीसकर ये जूस बनाया जा रहा है। एक्सपर्ट लूसिया स्टान्सबी का कहना है कि गाजर हर रेसिपी का हिस्सा है, क्योंकि लोगों को ये लग रहा है कि गाजर ही रेटिनॉल है। एक्सपर्ट ने बताया कि गाजर रेटिनॉल नहीं है, इसमें बीटा-कैरोटीन होता है, जिसे बॉडी बहुत कम मात्रा में विटामिन ए में कन्वर्ट करता है। जूस बनाने में बेकार की इतनी मेहनत करने से बढ़िया है गाजर को डायरेक्ट काटकर खाया जाए।
इसे भी पढ़ें- शीशे सी चमकेगी आपकी Skin, पीना शुरू कर दें ये 5 मैजिकल Drinks
ट्रेंड को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट लूसिया स्टान्सबी ने तीन सलाह दी है-
स्किन सिर्फ जूस पीने से नहीं ठीक होती है, अच्छी डाइट, भरपूर नींद, पर्याप्त पानी और एक्सरसाइज जैसे सभी चीजों के बाराबर योगदान से स्किन बेहतर होती है।
गाजर को जूस बनाकर पीने से इसके फाइबर वेस्ट हो जाते हैं, ज्यादा न्यूट्रिशन और फाइबर के लिए इसे प्लेट में काटकर खाना ही ज्यादा फायदेमंद होगा।
फूड्स स्किन केयर ट्रीटमेंट नहीं है, है ये सपोर्ट करते हैं न की ट्रीट।
इसे भी पढ़ें- Skin Care Tips: गाजर से लेकर खीरे तक,जानें कौन सा जूस देगा Glass Skin का ग्लो