Lung Cancer: वेट लॉस या आवाज बदलना कहीं खतरनाक बीमारी के लक्षण तो नहीं?

Published : Aug 04, 2025, 10:10 AM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 10:34 AM IST
world lung cancer day 2025

सार

Lung cancer symptoms: लंग कैंसर में शुरुआती लक्षण अक्सर नजर नहीं आते। भारत में 50% से ज्यादा मामले धूम्रपान से। 3 हफ्तों से ज्यादा खांसी, खून आना और सांस की तकलीफ से सावधान होना जरूरी है। इलाज जल्दी शुरू करना जरूरी।

हेल्थ डेस्क: लंग कैंसर एक ऐसा खतरनाक कैंसर माना जाता है, जिसके शुरुआती लक्षण आमतौर पर देखने को नहीं मिलते हैं। व्यक्ति के अंदर कैंसर की कोशिकाएं धीरे-धीरे विकसित होती है और शरीर की सामान्य क्रियाएं बिना किसी परेशानी के चलती रहती है। अन्य कैंसरों की तुलना में फेफड़े का कैंसर होने पर शरीर में किसी तरह का बदलाव नहीं होता। इस कारण से न तो कैंसर डायग्नोज हो पाता है, और न ही समय पर ट्रीटमेंट मिल पाता है। जानिए फेफड़ों का कैंसर होने पर ऐसे कौन-से लक्षण हैं, जिन्हें पहचानना बहुत जरूरी है।

लंग कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? 

इंडियन जनरल ऑफ कैंसर की प्रकाशित रिपोर्ट में भारत में लंग कैंसर के 50% से ज्यादा मामले धूम्रपान के सामने आ रहे हैं। ज्यादातर फेफड़ों के कैंसर के मामले में तंबाकू ही मुख्य कारण होता है। यह चिंताजनक स्थिति है कि भारत में केवल 3.5% फेफड़ों के कैंसर के मरीजों का कैंसर डायग्नोज किया जाता है। जानिए कैंसर के मुख्य लक्षणों के बारे में। 

खांसी के साथ खून आना नॉर्मल है?

मौसम बदलने पर जुकाम या खांसी होना सामान्य बात होती है। अगर आपको तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी आ रही है, तो यह लंग कैंसर का गंभीर लक्षण हो सकता है। अगर आपको 3 हफ्तों से ज्यादा खांसी आ रही हो और साथ ही खून भी दिख रहा हो तो, इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें। 20 से 30% मामलों में हेमोप्टाइसिस यानी कि खून के साथ खांसी लंग कैंसर के लक्षण के रूप में दिखता है।

सांस लेने में परेशानी का मुख्य कारण क्या है?

अगर शरीर में थकावट या फिर सांस लेने में समस्या हो रही है, तो भी यह लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है। जब वायु मार्ग में कोई ट्यूमर जगह घेर लेता है या फेफड़ों के आसपास तरल पदार्थ जमा हो जाता है, तो सांस लेने में कठिनाई होती है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर जांच के बाद बताएंगे कि आपको लंग कैंसर है या नहीं। 

सीने में दर्द किस कारण से होता है?

लंग कैंसर का आम लक्षण सीने में दर्द होना या गहरी सांस लेते समय छाती भारी महसूस होना भी है। अगर सीने में दर्द कुछ दिनों से ज्यादा बढ़ गया है, तो आपको इसकी तुरंत जांच करानी चाहिए।

आवाज का बदल जाना

दो हफ्तों से ज्यादा अगर बिना किसी कारण के आपकी आवाज बदल गई है, तो यह भी लंग कैंसर से जुड़ा लक्षण हो सकता है। वहीं कुछ लोगों में अचानक से वेट लॉस होने लगता है। लंग कैंसर के कारण शरीर का मेटाबॉलिज्म और इम्यूनिटी बुरी तरह से प्रभावित होती है।

और पढ़ें: Barley Benefits:सेहत का खजाना है बार्ली वॉटर, जानें 5 फायदे और बनाने का तरीका

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट