बुढ़ापे को रखना है दूर और बरकरार रखनी हैं जवानी, तो डाइट में ऐसे शामिल करें मखाना

हेल्थ डेस्क. व्रत में ज्यादातर लोग स्नैक के तौर पर मखाना खाना पसंद करते हैं। लेकिन आम दिनों में वो अपने डाइट में इसका इस्तेमाल बहुत ही कम करते हैं। लेकिन अगर इसके फायदे (Makhana benefits) जानेंगे तो हर रोज इसका सेवन करना शुरू कर देंगे।

Nitu Kumari | Published : Mar 23, 2023 7:38 AM IST

17

मखाना जिसे लोटस सीड के नाम से भी जानते हैं शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। जिसकी वजह से बुढ़ापा दूर रहता है। यह हड्डियों को मजबूत करता है, खून की कमी को दूर करता है। कई तरह की बीमारी से भी बचाता है। तो आइए जानते हैं इसके ढेरों फायदें और इसको कैसे खाना चाहिए सबकुछ।

27

मखाना (fox nut benefits) को हेल्दी फूड की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें कई सारे औषधीय गुण छुपे होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी ट्यूमर गुण मौजूद होते हैं। इसके अलावा इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन भी पाया जाता है। इसमें कैलोरी कम होती है, जिसकी वजह से इसे खाने से मोटापा नहीं बढ़ता है।

37

मखाना खाने से शरीर मजबूत होता है। इसमें प्रचूर मात्रा में फाइबर होता है। जिसकी वजह से पाचनतंत्र सुधरता है। आयरन और फॉस्फोरस के गुण इसमें मौजूद होते हैं। जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। कोलेस्ट्रॉल ठीक रहता है।

47

पाचनतंत्र सुधरता है और वेट लॉस भी होता है।नर्व फंक्‍शन और मसल्‍स कॉन्ट्रैक्शन में भी यह फायदा पहुंचाता है।

57

एक स्टडी की मानें तो इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है। जिसकी वजह से फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान को कम किया जा सकता है। ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस को भी यह रोकता है। कैंसर, डायबिटीज और हार्ट डिजीज से यह दूर रखता है।

67

मखाना में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है। जिसकी वजह से कोलेजन प्रोडक्शन में इजाफा होता है। स्किन हाइड्रेट रहता है। जिसकी वजह से लंबी उम्र तक त्वचा हेल्दी और चमकदार रहती है।

77

मखाना का इस्तेमाल आप दिन के किसी भी वक्त कर सकते हैं। इसे भूनकर खा सकते हैं। सब्जी या खीर बनाकर भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे बिना भूने भी खा सकते हैं। हर रूप में वो काफी फायदेमंद होता है।

और पढ़ें:

चाय पीने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर पढ़ें ये खबर, महंगी पड़ सकती है चाय की एक-एक चुस्की

अगर आप भी पीते हैं बोतलबंद पानी, तो हो जाएं सावधान! UN की रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, आने वाली पीढ़ी पर बड़ा खतरा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos