MS Dhoni knee surgery: चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की गुरुवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सर्जरी हुई, जिसे डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला पूरा किया।
हेल्थ डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हो गए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19वें ओवर में कैच लपकने के लिए उन्होंने डाइव मारा तो उनके घुटने में चोट लग गई। हालांकि, पिछले कुछ समय से धोनी घुटने की समस्या से परेशान चल रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने की सर्जरी करवाई। उनकी सर्जरी फेमस डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला ने की। आइए आज आपको मिलवाते हैं धोनी के डॉक्टर से...
कौन है डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला
डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला बीसीसीआई के मेडिकल पैनल के सदस्य हैं। उन्होंने एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थोपेडिक्स), डीएनबी (ऑर्थोपेडिक्स), एफसीपीएस की डिग्री ली है और उनके पास 22 साल का एक्सपीरियंस है। फिलहाल वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ऑर्थोपेडिशियन के रूप में काम करते हैं। वह ऑर्थो र्थ्रोस्कोपी, स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स और शोल्डर सर्विस के निदेशक और सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख हैं। डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला के बेहतरीन काम को देखते हुए 2009 में उन्हें इसाकोस जॉन जॉयस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इन खिलड़ियों की कर चुके हैं सर्जरी
एमएस धोनी से पहले डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला ने कई एथलीटों का इलाज किया है। जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप, मुक्केबाज अखिल कुमार, पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, मुक्केबाज विकास कृष्णन, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और रग्बी कप्तान ऋषि पेंडसे शामिल है। जनवरी में उन्होंने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और पिछले साल रवींद्र जडेजा की भी घुटने की सर्जरी की थी।
दिनशॉ पर्दीवाला की फीस
डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला वाला की फीस की बात की जाए तो उनका कंसल्टेशन चार्ज ढाई हजार रुपए है। हालांकि, उनके ऑपरेशन का चार्ज कितना है इस बारे में जब सर्च किया गया तो पता चला कि एसीएल रिपेयर सर्जरी के लिए वो चार लाख के करीब चार्ज लेते हैं। वहीं, एक व्यक्ति ने दिनशॉ पर्दीवाला की सर्जरी का 2 लाख का बिल भी शेयर किया है। हालांकि, एमएस धोनी की कौन सी सर्जरी की गई है और उसका कितना चार्ज लगा है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
और पढ़ें- क्या टुथपेस्ट लगाने से पहले ब्रश को करते हैं गीला? डेटिस्ट ने दी इसे लेकर बड़ी चेतावनी