Home Remedies for Fresh and Soft Skin: मिनटों में फ्रेश और ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो पूनम देवनानी का ये होम रेमेडी जरूर आएगा काम। टमाटर, खीरा और मुल्तानी मिट्टी लाएंगा चेहरे में फ्रेशनेस जानें कैसे।
Home Treatment For Fresh Skin: आज के टाइम में लड़का हो या लड़की चेहरे की खूबसूरती और उसकी ताजगी हर किसी के लिए मायने रखती है। गर्मी, पसीना, धूल और प्रदूषण के बीच चेहरे की नमी और ग्लो बनाए रखना आसान नहीं होता। ऐसे में स्किन को ठंडक और ताजगी देने के लिए घरेलू नुस्खे सबसे कारगर साबित होते हैं। हालही में पूनम देवनानी (मसाला कीचन) ने अपने इंस्टाग्राम पर फेस को मिनटों में ग्लोंइंग और फ्रेश बनाने का टिप्स शेयर किया है, जो न सिर्फ किफायती है, बल्कि इसे बनाना और यूज करना भी बहुत आसान है। इस तरीके से न सिर्फ त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है, बल्कि बिना किसी केमिकल के आपकी स्किन मुलायम और ग्लोइंग भी हो जाती है।
आइस क्यूब बनाने के लिए जरूरी सामग्री
खीरा – 1
टमाटर – 1
नींबू का रस – 2-3 बूंद (अगर सूट करे तो)
गुलाब जल – 1 छोटा चम्मच
मुल्तानी मिट्टी – 1 छोटा चम्मच
आइस क्यूब बनाने की विधि
खीरे और टमाटर को बारीक कद्दूकस कर लें।
अब इन्हें पतले कपड़े में डालकर रस निकाल लें।
टमाटर और खीरे के रस में नींबू का रस (ऑप्शनल), गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से मिक्स करें।
इस मिश्रण को एक छोटे कप में डालकर फ्रीजर में बर्फ की तरह जमने दें।