Remedy For Fresh Skin: चेहरे को मिलेगी ठंडक और ताजगी, मलमल सी त्वचा के लिए लगाएं ये आइस क्यूब

Published : Sep 18, 2025, 08:03 PM IST
cucumber and multani mitti face pack

सार

Home Remedies for Fresh and Soft Skin: मिनटों में फ्रेश और ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो पूनम देवनानी का ये होम रेमेडी जरूर आएगा काम। टमाटर, खीरा और मुल्तानी मिट्टी लाएंगा चेहरे में फ्रेशनेस जानें कैसे।

Home Treatment For Fresh Skin: आज के टाइम में लड़का हो या लड़की चेहरे की खूबसूरती और उसकी ताजगी हर किसी के लिए मायने रखती है। गर्मी, पसीना, धूल और प्रदूषण के बीच चेहरे की नमी और ग्लो बनाए रखना आसान नहीं होता। ऐसे में स्किन को ठंडक और ताजगी देने के लिए घरेलू नुस्खे सबसे कारगर साबित होते हैं। हालही में पूनम देवनानी (मसाला कीचन) ने अपने इंस्टाग्राम पर फेस को मिनटों में ग्लोंइंग और फ्रेश बनाने का टिप्स शेयर किया है, जो न सिर्फ किफायती है, बल्कि इसे बनाना और यूज करना भी बहुत आसान है। इस तरीके से न सिर्फ त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है, बल्कि बिना किसी केमिकल के आपकी स्किन मुलायम और ग्लोइंग भी हो जाती है।

आइस क्यूब बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • खीरा – 1
  • टमाटर – 1
  • नींबू का रस – 2-3 बूंद (अगर सूट करे तो)
  • गुलाब जल – 1 छोटा चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी – 1 छोटा चम्मच

आइस क्यूब बनाने की विधि

  • खीरे और टमाटर को बारीक कद्दूकस कर लें।
  • अब इन्हें पतले कपड़े में डालकर रस निकाल लें।
  • टमाटर और खीरे के रस में नींबू का रस (ऑप्शनल), गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को एक छोटे कप में डालकर फ्रीजर में बर्फ की तरह जमने दें।

इसे भी पढ़ें- Skin Care Tips: 5 होम रेमेडीज, जो स्किन को गोरा करने का करते हैं दावा

आइस क्यूब को कैसे यूज करें

  • जमी हुई बर्फ को हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़ें।
  • 5 मिनट तक चेहरे पर रहने दें।
  • उसके बाद सादे पानी से धो लें।

मिनटों में पाएं फ्रेश और ग्लोइंग फेस

  • इस नैचुरल आइस क्यूब को लगाने से चेहरा तुरंत ठंडा और फ्रेश महसूस होगा और त्वचा पर नैचुरल ग्लो नजर आएगा।
  • इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।
  • इससे स्किन की थकान दूर होगी, चेहरे पर निखार आएगा और त्वचा मुलायम व चमकदार बनेगी।

इसे भी पढ़ें: Night Skincare Routine : नाइट स्किनकेयर के 7 तरीके, मिलेगा फेशियल जैसा ग्लो

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव