
Navratri weight loss diet: शारदीय नवरात्रि आज यानि कि 22 सितंबर से शुरू है। नवरात्रि के नौ दिन लोग देवी माता की आराधना के लिए व्रत रहते हैं और उनकी पूजा करते हैं। अगर आप भी नवरात्रि में व्रत रह रही हैं, तो नवरात्रि की डाइट से ही वजन कम कर सकती हैं। कुछ लोग नवरात्रि में बहुत ज्यादा तेल वाला खाना खाते हैं, जिसके कारण से कम खाने पर भी वेट बढ़ता है। न्यूट्रीशनिस्ट डॉक्टर शिखा सिंह ने ऐसी डाइट प्लान के बारे में बताया, जिसे अपनाकर 9 दिनों में 5 किलो तक वेट लॉस किया जा सकता है। अगर आप भी नवरात्रि के दौरान वेट लॉस करना चाहती हैं, तो न्यूट्रीशनिस्ट के बताएं इस डाइट प्लान को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि 9 दिन तक सुबह से शाम तक क्या डाइट लेने से वजन कम होगा।
डॉ शिखा सिंह कहती हैं कि व्रत के दौरान अक्सर लोग साबूदाना से लगाकर आलू तक में अधिक मात्रा में घी का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण से शरीर को बहुत ज्यादा फैट और कार्ब मिलता है। इन सब कारणों से नवरात्रि में वेट लॉस होने के बजाय वजन बढ़ने लगता है। अगर नवरात्रि में प्रोटीन के साथ ही कार्ब का सही बैलेंस रखा जाए, तो आसानी से वेट लॉस किया जा सकता है।
और पढ़ें: वेट लॉस का पक्का इलाज! बिना भूख दबाए वजन घटाएगा नया इंजेक्शन RES-010
और पढ़ें: वेट लॉस का सिंपल साइंस हैं ये 3 ट्रिक, बिना झंझट 6 महीने में लड़की ने घटाया 13 किलो वजन