Instant Glowing Face Pack: त्यौहारों का सीजन आने वाला है, ऐसे में अगर पार्लर के बजाए घर पर इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो हम लाए हैं पूनम देवनानी की खास फेस मास्क जो देगी कम दाम में पार्लर लाइक ग्लो।
Quick Face Glow Remedy: त्योहारों के मौसम में हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा खूबसूरत, ग्लोइंग और फ्रेश दिखे। नवरात्रि दशहरा के बाद, अब करवा चौथ और दिवाली आने वाली है। ऐसे में महिलाओं ने साड़ी, सूट, जूलरी के साथ-साथ फेस के निखार और ग्लो पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप पार्लर में हजारों रुपये बर्बाद नहीं करना चाहती हैं, तो हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास। यूट्यूबर पूनम देवनानी ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इंस्टेंट ग्लोइंग फेस मास्क बनाने का तरीका बताया है। आप इसे अभी से लगाना शुरू करें और करवा चौथ तक पाएं पार्लर जैसा ग्लो घर पर वो भी सस्ते में।
फेस मास्क के लिए सामग्री
आलू-1 मध्यम आकार का (कद्दूकस किया हुआ)
कॉफी पाउडर-1 चम्मच
नींबू का रस-½ चम्मच (अगर आपकी स्किन को सूट करे तो)
चीनी-1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी-1 चम्मच
टिशू पेपर-चेहरे को कवर करने के लिए
फेस मास्क बनाने का तरीका
सबसे पहले आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
आलू के रस में कॉफी, चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें।
अब इस घोल को दो हिस्सों में बांट लें।
पहला हिस्सा ऐसे ही रखें।
दूसरे हिस्से में मुल्तानी मिट्टी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।