DIY Face Mask: पार्लर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी फेल, करवा चौथ में इस जादुई चीज से मिलेगा नेचुरल ग्लो

Published : Sep 21, 2025, 04:35 PM IST
instant glowing face pack

सार

Instant Glowing Face Pack: त्यौहारों का सीजन आने वाला है, ऐसे में अगर पार्लर के बजाए घर पर इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो हम लाए हैं पूनम देवनानी की खास फेस मास्क जो देगी कम दाम में पार्लर लाइक ग्लो।

Quick Face Glow Remedy: त्योहारों के मौसम में हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा खूबसूरत, ग्लोइंग और फ्रेश दिखे। नवरात्रि दशहरा के बाद, अब करवा चौथ और दिवाली आने वाली है। ऐसे में महिलाओं ने साड़ी, सूट, जूलरी के साथ-साथ फेस के निखार और ग्लो पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप पार्लर में हजारों रुपये बर्बाद नहीं करना चाहती हैं, तो हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास। यूट्यूबर पूनम देवनानी ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इंस्टेंट ग्लोइंग फेस मास्क बनाने का तरीका बताया है। आप इसे अभी से लगाना शुरू करें और करवा चौथ तक पाएं पार्लर जैसा ग्लो घर पर वो भी सस्ते में।

फेस मास्क के लिए सामग्री

  • आलू-1 मध्यम आकार का (कद्दूकस किया हुआ)
  • कॉफी पाउडर-1 चम्मच
  • नींबू का रस-½ चम्मच (अगर आपकी स्किन को सूट करे तो)
  • चीनी-1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी-1 चम्मच
  • टिशू पेपर-चेहरे को कवर करने के लिए

फेस मास्क बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • आलू के रस में कॉफी, चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इस घोल को दो हिस्सों में बांट लें।
  • पहला हिस्सा ऐसे ही रखें।
  • दूसरे हिस्से में मुल्तानी मिट्टी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।

इसे भी पढ़ें- Remedy For Fresh Skin: चेहरे को मिलेगी ठंडक और ताजगी, मलमल सी त्वचा के लिए लगाएं ये आइस क्यूब

फेस मास्क को लगाने का तरीका

  • चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ कर लें और अच्छे से पोंछ लें।
  • अब ब्रश की मदद से मुल्तानी मिट्टी वाला पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
  • इसके ऊपर टिशू पेपर की एक परत चिपका दें।
  • अब बचे हुए घोल से टिशू पेपर के ऊपर हल्के हाथों से लगाएं ताकि वो अच्छे से सेट हो जाए।
  • इसे 30-35 मिनट तक चेहरे पर सूखने दें।
  • पैक हटाकर चेहरे को सादे पानी से धो लें।
  • आपको अपने फेस पर अतंर नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें- किचन की दो चीजों से बनाएं होममेड हेयर मास्क, बालों होंगे पहले से ज्यादा शाइनी और स्मूथ

इस फेस पैक को लगाने के फायदे

  • तुरंत ग्लो लाता है-कॉफी और आलू स्किन को डिटॉक्स कर ब्राइट करता है।
  • पिगमेंटेशन और टैनिंग कम करता है-आलू का रस दाग-धब्बों को हल्का करता है।
  • डेड स्किन हटाता है-चीनी और कॉफी नेचुरल स्क्रब की तरह काम करते हैं।
  • ऑयल कंट्रोल करता है-मुल्तानी मिट्टी फेस का एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेती है।
  • सॉफ्ट और क्लीन स्किन देता है-नींबू का रस (अगर सूट करे तो) एंटी-बैक्टीरियल काम करता है।

इस मास्क को लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर स्किन बहुत सेंसिटिव है तो नींबू का रस न डालें।
  • पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें