
Hair Loss Treatment: बाल झड़ना आज सिर्फ बढ़ती उम्र की नहीं, बल्कि हर जेनरेशन की आम समस्या बन चुकी है। 50 की उम्र तक करीब आधे पुरुष और 40% महिलाएं किसी न किसी रूप में हेयर लॉस का सामना करते हैं। लेकिन अब राहत की खबर है, वैज्ञानिकों ने एक नया नेचुरल सीरम ट्रीटमेंट खोजा है, जो सिर्फ 8 हफ्तों में बालों की ग्रोथ और घनापन बढ़ाने में असर दिखा रहा है।
ताइवान की Schweitzer Biotech Company के रिसर्चर्स ने इस सीरम को तैयार किया है, जिसमें प्रोटीन, कैफीन और सेंटेला एशियाटिका (Centella Asiatica) पौधे का एक्सट्रैक्ट शामिल है। इसके मेल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और कमजोर जड़ों को मजबूती मिलती है। रिसर्चर्स का दावा है कि यह सीरम बिना किसी साइड इफेक्ट के अब तक का सबसे असरदार और सुरक्षित ऑप्शन साबित हो सकता है।
रिसर्च के अनुसार, यह नया ट्रीटमेंट IGF-1 और FGF-7 प्रोटीन के साथ काम करता है, जो हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करते हैं। सेंटेला एशियाटिका में मौजूद तत्व एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज रखते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाकर बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं।
रिसर्च में 18 से 60 वर्ष के 60 लोगों को शामिल किया गया।इनमें से जिन्होंने पूरा ट्रीटमेंट सीरम इस्तेमाल किया, उनके बालों की थिकनेस 27.9 माइक्रोमीटर तक बढ़ी, जबकि प्लेसीबो लेने वालों में यह सिर्फ 13.9 माइक्रोमीटर रही। साथ ही, उनके बालों की डेन्सिटी (घनापन) भी 23.9% तक बढ़ गई, यानी लगभग दोगुना फर्क देखा गया।
और पढ़ें: Hair Care Tips: सुबह की ये 5 आदतें बना देंगी आपके बालों को नेचुरली स्ट्रॉन्ग और शाइनी
फिलहाल बाल झड़ने के इलाज में मिनोक्सिडिल और फिनास्टेराइड जैसी दवाएं इस्तेमाल की जाती हैं। हालांकि, ये दवाएं मूड स्विंग, डिप्रेशन और सेक्शुअल साइड इफेक्ट्स जैसी दिक्कतें दे सकती हैं। वहीं, यह प्लांट-बेस्ड सीरम बिना किसी गंभीर साइड इफेक्ट के बालों की ग्रोथ को नेचुरली बढ़ा सकता है।
किंग्स कॉलेज लंदन के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. क्रिस्टोस ट्जियोट्जिओस के अनुसार, ‘Centella Asiatica एक चमत्कारी पौधा है, जो एंटी-एजिंग और स्किन-रिस्टोरेशन के लिए भी मशहूर है। यह हेयर ग्रोथ में भी असरदार साबित हो सकता है।’ हालांकि शोधकर्ता मानते हैं कि यह एक छोटा और शुरुआती स्टडी है, इसलिए इसे बड़े पैमाने पर और लंबे समय तक जांचने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: बाबा रामदेव के असरदार नुस्खे: इन 3 आसन और लौकी के जूस से पाएं लहलहाते बाल