
विराट कोहली से लेकर जॉन अब्रॉहम और अन्य कई सेलिब्रिटी ने नॉन वेज को छोड़ खुद को वीगन और वेजीटेरियन बना लिया। साल 2026 में लोगों की प्रोटीन डाइट में नॉनवेज से कही ज्यादा प्लांट बेस्ड प्रोटीन डाइट में दिलचस्पी दिख रही है। जानकारी की कमी के कारण आज भी कुछ लोग मीट को अधिक प्रोटीन वाला भोजन व वेज डाइट को कम प्रोटीन युक्त भोजन समझते हैं। लेकिन ये बिल्कुल सच नहीं है। मीट की तरह ही प्लांट बेस्ड फूड से भी प्रोटीन मिलती है। जानिए आखिर क्यों लोगों के बीच प्लांट बेस्ड प्रोटीन काफी पॉपुलर हो रही है।
मीट से कहीं ज्यादा लोग प्लांट बेस्ड प्रोटीन लेना पसंद कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण सेलेब्स के बीज वेज डाइट अपनाना है। सोयाबीन, टोफू, क्विनोआ, दालें, चने, राजमा, पीनट्स, सीटन और बीज जैसे किकद्दू, हेम्प आदि में 18–40g प्रति 100g तक प्रोटीन होता है। अगर वेल प्लान्ड प्रोटीन रिच डाइट को शामिल किया जाता है, तो मीट के बिना भी आप अपने खाने में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन शामिल कर सकते हैं।
और पढ़ें: Kids Eyesight Improvement: अगर आपके बच्चे की नजर कमजोर हो रही है, तो तुरंत दें ये 6 चीजें
अगर किसी फूड में सभी प्रोटीन अमीनो एसिड मौजूद नहीं हैं तो उन्हें कंबाइन करके प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है। ऐसा करने से शरीर को जरूर प्रोटीन प्राप्त होगी।
और पढ़ें: Weight Loss: बैलेंस्ड से जीरो शुगर तक 2025 की पॉपुलर वेट लॉस डाइट