मोटापे की वजह से 13 तरह के कैंसर का जोखिम
यूएस सीडीसी वेबसाइट में मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक मोटापा यानीObesity से 13 तरह के कैंसर (Cancer) हो सकते हैं। जिसमें ओवरी कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, कोलन और मलाशय कैंसर, पित्ताशय की थैली का कैंसर, पेट का कैंसर, किडनी कैंसर, लिवर कैंसर, अग्न्याशय का कैंसर,अंडाशय कैंसर, ब्रेन कैंसर, थायराइड कैंसर, एडेनोकार्सिनोमा और मल्टीपल मायलोमा शामिल है।