4 नेचुरल फेसपैक, जिद्दी खुले पोर्स को करेंगे छोटा और देंगे स्मूद स्किन

Published : Aug 19, 2025, 09:51 PM IST
turmeric face pack

सार

Open Pores Remedies में टमाटर-नींबू, मुल्तानी मिट्टी-गुलाबजल, ग्रीन टी आइस क्यूब्स, बेसन-हल्दी-दही फेस पैक शामिल हैं। ये नेचुरल उपाय पोर्स टाइट करते हैं, ऑयल कंट्रोल करते हैं और स्किन को फ्रेश व स्मूद बनाते हैं।

Open Pores Remedies In Hindi: खुले पोर्स आजकल सबसे आम स्किन प्रॉब्लम्स में से एक हैं। ये अक्सर नाक, गाल और माथे के आसपास नजर आते हैं। पोर्स बड़े दिखने से चेहरा डल, अनइवन और टेक्सचर्ड लगता है। इसकी वजह ओवर ऑयल प्रोडक्शन, गंदगी, बढ़ती उम्र और जेनेटिक्स भी हो सकते हैं। हालांकि इन्हें पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता क्योंकि ये हेल्दी स्किन का हिस्सा हैं, लेकिन कुछ नेचुरल रेमेडीज से इनकी अपीयरेंस को कम किया जा सकता है। ऐसे DIY फेस पैक ओपन पोर्स को टाइट करने, एक्स्ट्रा ऑयल सोखने और इम्प्योरिटीज को गहराई से साफ करने में मदद करते हैं। सबसे खास बात यह है कि ये नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने होते हैं, केमिकल-फ्री होते हैं और स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए पोर्स को कम विजिबल बनाते हैं। आइए जानते हैं 4 नेचुरल फेस पैक्स जो ओपन पोर्स को छोटा कर आपकी स्किन को स्मूद और फ्रेश बनाएंगे।

टमाटर और नींबू का फेस पैक

टमाटर नैचुरल एस्ट्रिंजेंट है और नींबू में विटामिन C भरपूर होता है। दोनों मिलकर डल और ऑयली स्किन के लिए शानदार रेमेडी बनाते हैं। एक पका हुआ टमाटर पीसकर उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। 10–12 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें। इससे पोर्स रिफाइंड दिखेंगे और स्किन ब्राइट लगेगी। बाद में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी स्किन को नेचुरली कूलिंग और ऑयल-एब्जॉर्बिंग इफेक्ट देती है, जबकि गुलाबजल टोनर की तरह काम करता है। 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन तुरंत फ्रेश और पोर्स टाइट महसूस होंगे।

और पढ़ें: Weight Loss Journey: 5 सिंपल लाइफस्टाइल चेंज से महिला ने किया 30 किलो वेट लॉस, पास्ता का भी लिया मजा

ग्रीन टी आइस क्यूब्स

गर्मियों में जब स्किन ज्यादा ऑयली और पोर्स बड़े लगते हैं, तब यह सबसे आसान उपाय है। ग्रीन टी बनाकर आइस ट्रे में जमा लें। एक आइस क्यूब चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे तुरंत कूलिंग इफेक्ट मिलेगा, पोर्स टाइट होंगे और स्किन रिफ्रेश लगेगी।

बेसन, हल्दी और दही का फेस पैक

यह उबटन पैक सदियों से ब्यूटी रूटीन का हिस्सा रहा है। यह स्किन को पोषण देने और टाइट करने में मदद करता है। 2 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और 2 चम्मच दही मिलाएं। इसे चेहरे पर 15–20 मिनट लगाकर धो लें। इससे स्किन सॉफ्टली एक्सफोलिएट होगी, स्मूद और फर्म महसूस होगी।

इसे भी पढ़ें: Weight Loss Journey: 5 सिंपल लाइफस्टाइल चेंज से महिला ने किया 30 किलो वेट लॉस, पास्ता का भी लिया मजा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें