Pores Treatment: ओपन पोर्स से चेहरा दिखने लगा भद्दा,भूलकर भी न करें ये गलतियां

चेहरे पर दिखने वाले ओपन पोर्स उम्र बढ़ने, धूप, और मेकअप न हटाने जैसे कारणों से हो सकते हैं। इससे बचने के लिए टमाटर, बेसन, बर्फ और अंडे के सफेद भाग का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क। फेस पर ओपन पोर्स दिखना काफी आम है। ज्यादातर महिलाएं इससे परेशान रहती हैं। ये आजकल 23-24 साल की यंग गर्ल्स में भी दिखाई दे रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो चेहरे पर लगभग 20 हजार से ज्यादा पोर्स होते हैं, लोगों को लगता है ये अपने हिसाब से खुलते-बंद होते हैं हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पोर्स चेहरे के ऑयल को रिलीज करने में मदद करते हैं। अगर समय रहते इन प्रॉब्लम पर ध्यान नहीं दिया गया तो चेहरे के पोर्स काफी बड़े हो जाते हैं और खूबसूरत चेहरा खराब दिखने लगता है। आप चाहे जितना मेकअप कर लें, ये छुपाएं नहीं छुपते। ऐसे में जानेंगे कि ओपन पोर्स हमारी किन गलतियों के कारण बढ़ जाते हैं। 

ओपन पोर्स होने के कारण (Open pores causes) 

Latest Videos

1) समय और बढ़ती उम्र के साथ स्किन की लोच कम हो जाती है। जिससे स्किन बैरियर जल्दी हील नहीं हो पाता और बड़े-बड़े पोर्स नजर आने लगते हैं। अगर ये यूवी रेज की संपर्क में आ गए तो ये समस्या और तेजी से बढ़ने लगती है। इसके साथ ही चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और बड़े पोर्स नजर आने लगते हैं। इसलिए बाहर जाएं या फिर घर पर रहे फेस एक्सपर्ट्स सनस्क्रीन लगाने की सलाह जरूर देते हैं।

2) आलस के कारण कई लोग मेकअप बिना हटाएं सो जाते हैं। जिसका सबसे असर स्किन पर पड़ता है, जहां स्किन पर गंदगी जम जाती है और पोर्स बड़े हो जाते हैं। जिससे कारण चेहरे पर फाइन लाइन दिखने लगती हैं। ऐसे में सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटाना जरूरी है।

3) चेहरे पर पिपंल, व्हाइहेड्स, ब्लैकहेड्स हैं और आप इसको छूते हैं या फिर फोड़ने की आदत है तो चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ने की चांजेंस ज्यादा बढ़ जाते हैं और पोर्स बड़े दिखाई देने लगते हैं।

कैसे दूर करें ओपन पोर्स (Home remedies for open pores) 

अगर आप भी ओपन पोर्स से परेशान हो चुकी हैं तो इस बार आपके हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय कर सकती हैं, जो ओपन पोर्स की समस्या से निजात दिला सकता है।

ये भी पढ़ें- चीनी की लत से हैं परेशान? एक्सपर्ट से जानें 7 उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video