Pores Treatment: ओपन पोर्स से चेहरा दिखने लगा भद्दा,भूलकर भी न करें ये गलतियां

चेहरे पर दिखने वाले ओपन पोर्स उम्र बढ़ने, धूप, और मेकअप न हटाने जैसे कारणों से हो सकते हैं। इससे बचने के लिए टमाटर, बेसन, बर्फ और अंडे के सफेद भाग का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।

Anshika Tiwari | Published : Sep 15, 2024 7:11 AM IST / Updated: Sep 15 2024, 01:01 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। फेस पर ओपन पोर्स दिखना काफी आम है। ज्यादातर महिलाएं इससे परेशान रहती हैं। ये आजकल 23-24 साल की यंग गर्ल्स में भी दिखाई दे रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो चेहरे पर लगभग 20 हजार से ज्यादा पोर्स होते हैं, लोगों को लगता है ये अपने हिसाब से खुलते-बंद होते हैं हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पोर्स चेहरे के ऑयल को रिलीज करने में मदद करते हैं। अगर समय रहते इन प्रॉब्लम पर ध्यान नहीं दिया गया तो चेहरे के पोर्स काफी बड़े हो जाते हैं और खूबसूरत चेहरा खराब दिखने लगता है। आप चाहे जितना मेकअप कर लें, ये छुपाएं नहीं छुपते। ऐसे में जानेंगे कि ओपन पोर्स हमारी किन गलतियों के कारण बढ़ जाते हैं। 

ओपन पोर्स होने के कारण (Open pores causes) 

Latest Videos

1) समय और बढ़ती उम्र के साथ स्किन की लोच कम हो जाती है। जिससे स्किन बैरियर जल्दी हील नहीं हो पाता और बड़े-बड़े पोर्स नजर आने लगते हैं। अगर ये यूवी रेज की संपर्क में आ गए तो ये समस्या और तेजी से बढ़ने लगती है। इसके साथ ही चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और बड़े पोर्स नजर आने लगते हैं। इसलिए बाहर जाएं या फिर घर पर रहे फेस एक्सपर्ट्स सनस्क्रीन लगाने की सलाह जरूर देते हैं।

2) आलस के कारण कई लोग मेकअप बिना हटाएं सो जाते हैं। जिसका सबसे असर स्किन पर पड़ता है, जहां स्किन पर गंदगी जम जाती है और पोर्स बड़े हो जाते हैं। जिससे कारण चेहरे पर फाइन लाइन दिखने लगती हैं। ऐसे में सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटाना जरूरी है।

3) चेहरे पर पिपंल, व्हाइहेड्स, ब्लैकहेड्स हैं और आप इसको छूते हैं या फिर फोड़ने की आदत है तो चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ने की चांजेंस ज्यादा बढ़ जाते हैं और पोर्स बड़े दिखाई देने लगते हैं।

कैसे दूर करें ओपन पोर्स (Home remedies for open pores) 

अगर आप भी ओपन पोर्स से परेशान हो चुकी हैं तो इस बार आपके हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय कर सकती हैं, जो ओपन पोर्स की समस्या से निजात दिला सकता है।

ये भी पढ़ें- चीनी की लत से हैं परेशान? एक्सपर्ट से जानें 7 उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
श्राद्ध पक्ष में ये 6 काम कर देंगे पितरों को नाराज
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
6 बुलडोजर और 24 निर्माण ध्वस्त, राजस्थान में फर्स्ट टाइम दिखा ऐसा खतरनाक एक्शन