
सर्दियों में शरीर को गर्म, मजबूत और बीमारियों से दूर रखने के लिए डाइट में ऐसी चीजें जरूरी शामिल करें, जो इम्युनिटी बढ़ाएं, शरीर को विटामिन-आयरन दें और पाचन को बेहतर बनाएं। ऐसे में पालक सूप और गाजर-बीटरूट सूप विंटर डाइट के दो सबसे पावरफुल सुपर-ड्रिंक हैं। दोनों ही सूप को बनाना बहुत आसान है, कम कैलोरी वाले हैं और हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट विंटर टॉनिक की तरह काम करते हैं। आइए इनके फायदे ताकी आप भी इसे डाइट में ऐड करें।
पालक आयरन से भरपूर होता है, जो विंटर में होने वाली कमजोरी, थकान और चक्कर जैसी समस्याओं से बचाता है। इसके नियमित सेवन से हीमोग्लोबिन बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें- अगर पेरेंट्स को AIDS है, तो क्या बच्चों को भी एड्स हो सकता है?
पालक में विटामिन C, K, A और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो सर्दियों में होने वाले वायरल इंफेक्शन, खांसी-जुकाम और बुखार से बचाते हैं।
पालक का फाइबर पाचन को एक्टीव रखता है और कब्ज जैसी समस्या सर्दियों में दूर होती है।
विटामिन K और मैग्नीशियम हड्डियों को मजबूत करते हैं, वहीं एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को ग्लोइंग और हाइड्रेटेड रखते हैं।
बीटरूट खून को साफ करता है, जबकि गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन त्वचा को अंदर से ग्लो देता है। विंटर में स्किन ड्राई या डल नहीं होती।
यह सूप आंखों की रोशनी, इम्युनिटी और सेल्स को रिपेयर करने के लिए बेहद फायदेमंद है, जिससे शरीर बीमारियों से जल्दी लड़ पाता है।
बीटरूट का नाइट्रेट ब्लड फ्लो सुधारता है, जिससे शरीर में गर्माहट और एनर्जी बनी रहती है।
बीटरूट-गाजर का संयोजन कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है और लिवर को साफ रखने में मदद करता है, जिससे संपूर्ण मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है।
इसे भी पढ़ें- Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें