Do Kids Get Aids from Hiv Parents: HIV पॉजिटिव माता-पिता होने पर भी बच्चा एड्स से सुरक्षित पैदा हो सकता है। सही ART इलाज, कम वायरल लोड और डॉक्टर की गाइडेंस से प्रेगनेंसी, डिलीवरी और स्तनपान के दौरान इन्फेक्शन का खतरा लगभग खत्म हो जाता है।

hiv parent to child facts: यह जानना बहुत जरूरी है कि HIV पॉजिटिव माता-पिता होने का मतलब यह नहीं है कि बच्चे को भी एड्स हो जाएगा। आज के समय में मेडिकल साइंस इतनी आगे बढ़ चुकी है कि सही इलाज, सावधानी और समय पर टेस्ट से बच्चे को इन्फेक्शन से पूरी तरह बचाया जा सकता है। घर पर अगर किसी कपल को HIV है, तो लोगों को लगता है कि उनके बच्चों को जरूर HIV होगा, जिसके चलते अक्सर डर, गलतफहमियां और अधूरी जानकारी हावी रहती है, इसलिए समझना जरूरी है कि HIV कैसे फैलता है, कब खतरा होता है और इसे कैसे रोका जा सकता है।

क्या HIV पॉजिटिव पेरेंट्स से बच्चे को HIV हो सकता है?

HIV केवल तभी बच्चे तक पहुंच सकता है जब मां HIV पॉजिटिव हो और गर्भावस्था, डिलीवरी या स्तनपान के दौरान वायरस का कंट्रोल न हो। पिता के HIV पॉजिटिव होने से सीधे तौर पर बच्चे को संक्रमण नहीं होता, क्योंकि संक्रमण केवल गर्भ के दौरान या जन्म के समय होता है। आज एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) की वजह से मां के शरीर में वायरल लोड इतना कम किया जा सकता है कि संक्रमण का खतरा लगभग न के बराबर रह जाता है। यदि मां गर्भधारण से पहले या शुरुआती महीनों में ART शुरू कर देती है, डॉक्टर के निर्देशों का पालन करती है और नियमित जांच करवाती है, तो बच्चा HIV-नेगेटिव पैदा हो सकता है। कई देशों में ऐसे लाखों उदाहरण हैं जहां HIV पॉजिटिव मां से बिलकुल स्वस्थ बच्चे जन्मे हैं।

इसे भी पढ़ें- घर में AIDS के मरीज हैं, तो क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

बच्चे में HIV संक्रमण का खतरा कब बढ़ता है?

खतरा तभी बढ़ता है जब मां का HIV अनकंट्रोल्ड हो, ART न ली गई हो और गर्भावस्था के दौरान देखभाल उचित न हो। ऐसे में वायरस प्लेसेंटा के जरिए बच्चे तक पहुंच सकता है। जन्म के समय भी, जब मां के शरीर से बच्चे का संपर्क होता है, संक्रमण का जोखिम रहता है। स्तनपान भी संक्रमण का माध्यम बन सकता है, यदि मां का वायरल लोड अधिक हो। लेकिन सही इलाज होने पर वायरल लोड "अनडिटेकटेबल" लेवल पर पहुंच जाता है, जिससे संक्रमण का जोखिम लगभग खत्म हो जाता है। डॉक्टर आमतौर पर नवजात को भी कुछ समय तक प्रोफाइलेक्टिक दवा देते हैं, जिससे बच्चा पूरी तरह सुरक्षित रहे।

इसे भी पढ़ें- HIV Vaccine Awareness Day: जानलेवा एड्स नहीं हुआ है खत्म, नहीं जानते होंगे HIV वैक्सीन से जुड़ी 4 बातें

क्या HIV पॉजिटिव पेरेंट्स भी स्वस्थ बच्चा प्लान कर सकते हैं?

बिलकुल कर सकते हैं। ART शुरू करने, वायरल लोड कम रखने, प्रेगनेंसी की नियमित जांच करवाने और डॉक्टर की गाइडेंस फॉलो करने से संक्रमण रोकना पूरी तरह संभव है। HIV अब एक कंट्रोल होने वाली स्थिति है, और विज्ञान ने इसे ऐसी बीमारी बना दिया है जिसका प्रिवेंशन और मैनेजमेंट संभव है। इसलिए HIV पॉजिटिव पैरेंट्स भी बिना डर के सुरक्षित, स्वस्थ और HIV-नेगेटिव बच्चे की प्लानिंग कर सकते हैं।