क्या होता है नेजल पॉलीप्स सर्जरी, जिसकी वजह से प्रियंका चोपड़ा की नाक हो गई थी चपटी

हेल्थ डेस्क. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल (Citadel) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी नाक के पोलिप्स की सर्जरी में हुई। जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थी। 

Nitu Kumari | Published : May 7, 2023 3:01 AM IST
16

सफलताओं की मुकाम हासिल कर रही प्रियंका चोपड़ा हाल ही में 'द हॉवर्ड स्टर्न' शो में उन्‍होंने बताया कि उनके जीवन में एक डार्क फेज आया था जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थी। घर से बाहर नहीं निकलती थी। उन्हें लगता था कि उनका करियर खत्म हो गया। इसके पीछे वजह उनके नाक की सर्जरी थी।

26

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra)को सांस लेने में दिक्कत होती थी। उन्हें नेजल पॉलिप्स हो गया था। तब सर्जन ने उन्हें नाक के एक पोलिप्स को निकालने की सलाह दी थी। वो बताती हैं कि सर्जरी के दौरान सर्जनों की गलती से चेहरा पूरी तरह से अलग दिखने लगा और मैं एक डीप डिप्रेशन में चली गई। नाक मेरी चपटी हो गई थी जिसकी वजह से मेरा पूरा लुक बिगड़ गया था। तब पापा ने इसे फिक्स करने के लिए दोबारा सर्जरी कराने की सलाह दी थी।

36

अदाकारा बताती हैं कि पापा की सलाह के बाद मैं डरते-डरते अपने नाक की दोबारा सर्जरी कराई। उस वक्त पापा भी ऑपरेशन रूम में मौजूद थे। फिर सब ठीक हो गया। तो चलिए बताते हैं क्या नाक में पॉलिप्स का आखिर मतलब क्‍या होता है, इसके कारण और लक्षण क्या हैं?

46

क्‍या होता है नेजल पॉल‍िप्‍स

नेजल पॉलिप्स नरम, पेनलेस, नॉन कैंसरस गांठ होती है। जो नाक के भीतरी रास्ते में बढ़ने लगती है। हालांकि इसका कारण अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है ,लेकिन इसका कनेक्शन नाक के मार्ग और साइनस की पुरानी सूजन को जोड़कर देखा जाता है।

56

नेजल पॉलिप्स के लक्षण

सांस लेने में दिक्कत

बंद या बहती नाक

पोस्ट-नेजल ड्रिप

महक और स्वाद कम महसूस होना

चेहरे में दर्द या दबाव

खर्राटे लेना या स्‍लीप एपनिया

सिरदर्द और आंख, नाक गले में खुजली होना

बार-बार साइनंस का संक्रमण

66

ट्रीटमेंट क्या है नेजल पॉलिप्स

इलाज नाक के अंदर पॉलिप्स के साइज पर निर्भर करता है। अगर यह बहुत छोटा है तो सूजन कम करने के लिए दवा दिया जाता है। स्टेरॉयड नोज स्प्रे भी डॉक्टर देते हैं। अगर यह बड़ा हो गया है और समस्या बढ़ गई है तो फिर इसकी सर्जरी की जाती है।

और पढ़ें:

ब्रेकअप और टॉक्सिक रिलेशन से कैसे डील करें, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सावधान!कैडबरी चॉकलेट में मिला लिस्टेरिया वायरस, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos