पूर्व मिस इंडिया त्रिपुरा रिंकी चकमा की बेस्ट कैंसर से ब्रेन ट्यूमर तक की दर्दनाक जर्नी

फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 की विनर रिंकी चकमा का निधन हो गया है। ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद उसकी कोशिका ब्रेन तक पहुंच गई। जिसकी वजह से उन्हें ट्यूमर हो गया था।

Nitu Kumari | Published : Mar 1, 2024 8:59 AM IST

हेल्थ डेस्क.पूर्व मिस इंडिया त्रिपुरा रिंकी चकमा (Rinki chakma) का कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद निधन हो गया है। वह 28 साल की थीं। इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सकता। सर्जरी के बाद दो साल तक वो इसका मुकाबला कीं। फेमिना मिस इंडिया ने रिंकी चकमा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रिंकी को साल 2022 में मैलिग्नेंट फाइलोड्स ट्यूमर के बारे में पता चला था। जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थीं।

क्या होता है फाइलोड्स ट्यूमर

Latest Videos

फाइलोड्स ट्यूमर एक दुर्लभ ट्यूमर होता है। यह ब्रेस्ट के कनेक्टिव टिश्यूज में पाया जाता है जिसे स्ट्रोमा कहा जाता है। जिसमें लिगामेंट्स और डक्ट्स के टिश्यूज़, ब्लड वेसल्स और ब्रैस्ट के आसपास के लिम्फ वेसल्स भी शामिल हैं। हालांकि कुछ फाइलोड्स ट्यूमर घातक नहीं होते हैं। लेकिन कुछ ब्रेस्ट कैंसर का रूप लेते हैं। रिंकी ने इसके इलाज के लिए सर्जरी कराई थीं। पहली सर्जरी के बाद यह उनके फेफड़ों और फिर उनके सिर में फैल गया जिससे उन्हें मेटास्टेसिस हो गया।

चुनौती पूर्ण जर्नी का किया था खुलासा

पिछले महीने उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी चुनौतीपूर्ण जर्नी का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा था कि वह काफी समय से अकेले संघर्ष कर रही थीं। अपने हेल्थ के बारे में किसी को बताना नहीं चाहती थीं। सोचा था कि खुद ही लड़कर ठीक हो जाउंगी। लेकिन लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं हर किसी को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताऊं।'उन्होंने यह भी बताया कि मेरे ब्रेन की सर्जरी अभी लंबित हैं, क्योंकि यह पहले से ही मेरे शरीर के दाहिने हिस्से से लेकर फेफड़ों तक फैली हुई है और यह केवल तभी संभव होगा जब मैं केवल 30% आशा के साथ कीमोथेरेपी से ठीक हो जाऊं।'

 

 

कीमोथेरेपी से गुजर रही थीं रिंकी

चकमा ने अपने पोस्ट में कहा, वह कीमोथेरेपी से गुजर रही थीं और उन्हें मस्तिष्क की सर्जरी भी होने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, 'मैं बस सभी को यह बताना चाहती थी कि मैं और मेरा परिवार कठिन समय से गुजर रहा है और पिछले 2 साल नियमित अस्पताल में रहने और दौरे के कारण आसान नहीं रहे हैं।' इससे मुझे भी बेहतर महसूस होगा।' हालांकि डॉक्टर के तमाम कोशिश के बाद भी रिंकी चकमा को बचाया नहीं जा सका।

कैंसर के इलाज में खत्म हुआ पैसा

रिंकी चकमा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि इलाज के कारण उनके फैमिली की सारी बचत खत्म हो गई है। उन्होंने डोनेशन की भी अपील कीं। उन्होंने प्रार्थनाएं भी मांगी और सभी के लिए प्यार कहा।

और पढ़ें:

इस बीमारी से पीड़ित हैं अनंत अंबानी, लेते हैं स्टेरॉयड

Anant Ambani के ट्रेनर की 4 Weight loss Tips, वर्कआइट-डाइट से भी जरूर ये चीज

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi