Hindi

इस बीमारी से पीड़ित हैं अनंत अंबानी, लेते हैं स्टेरॉयड

Hindi

अनंत अंबानी के वजन के पीछे का सच

अनंत अंबानी बड़ी मेहनत के बाद अपना वजन कम किए थे। लेकिन फिर से वो मोटे हो गए। चाहकर भी वो अपने वजन को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

108 kg वजन कम किया

हालांकि अनंत अपने बढ़ते वजन से परेशान थे। उन्होंने 108 किलो वजन कम किया था। इसके लिए वो स्पेशल डाइट चार्ट फॉलो करते थे। 5-6 घंटे एक्सरसाइज करते थे।

Image credits: Social media
Hindi

मैनेज नहीं कर पाएं वेट

लेकिन पतले होने के बाद फिर से उनका वजन बढ़ गया। इसके पीछे वजह उनकी वो बीमारी थी, जिसके बारे में नीता अंबानी ने बताते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अस्थमा पेशेंट हैं अनंत

अनंत अंबानी अस्थमा के पेशेंट हैं। बचपन से ही वो इस लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं। जिसकी वजह से उनका वजन कम नहीं होता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टेरॉयड लेते हैं

अनंत गंभीर अस्थमा पेशेंट हैं, वो इसे कंट्रोल करने के लिए स्टेरॉयड लेते हैं। जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ जाता हैं।

Image credits: social media
Hindi

अस्थमा के लक्षण

अस्थमा के लक्षण-गले में घरघराहट, खांसी , सांस का फूलना , छाती में जकड़न महसूस होना होता है। कई बार सांस फूलने की समस्या गंभीर हो जाती है जिसे तुरंत इलाज मिलना जरूरी हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टेरॉयड जीवन रक्षक दवाई

स्टेरॉयड दवाइयों का इस्तेमाल जीवन रक्षक दवाइयों के रूप में किया जाता है और अधिकांश मामलों में जब मरीज अस्थमा, ऑटोइम्युनिटी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टेरॉयड के साइड इफेक्ट

ऑस्टियोपोरोसिस, हाइपरग्लायसेमिया और डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियां इसे लेने से हो सकती है। अधिक भूख लगने की समस्या होती है। जिससे मोटापा हो जाता है। इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है।

Image credits: Getty

बालों को बना देगा घना, रुक जाएगा झड़ना, इन 8 योगासन को आजमाएं

Cholesterol रहेगा कंट्रोल, स्किन भी चमकेगी, डाइट में लें 6 तरह की Fish

गले का इंफेक्शन होगा छूमंतर, बच्चों के साथ आजमाकर देखें 6 Remedies

हड्डियां हो जाएगी लोखंड सी मजबूत, डाइट में शामिल कर लें ये 7 फ्रूट