Health

बालों को बना देगा घना, रुक जाएगा झड़ना, इन 8 योगासन को आजमाएं

Image credits: freepik

अधोमुखश्वानासन

अधोमुखश्वानासन करने से स्कैल्प तक ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिसकी वजह से हेयर को ग्रोथ मिलता है और इसका टूटना बंद हो जाता है।

Image credits: freepik

शीर्षासना

शीर्षासना भी टूटते बालों को रोकने में मददगार होता है। सिर तक ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, जिसकी वजह से बालों को पोषण मिलता है। स्ट्रेस कम होता है।

Image credits: freepik

पादहस्तासन

पादहस्तासन करने से ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार होता है जिससे स्कैल्प और स्किन के सतह तक पर्याप्त ब्लड फ्लो होता है। जिसकी वजह से बाल घने होते हैं और स्किन भी खूबसूरत हो जाती है।

Image credits: freepik

सर्वांगासन

सर्वांगासन की मुद्रा में भी सिर में ब्‍लड का सर्कुलेशन तेज होता है जिसकी वजह से बालों की सेहत अच्‍छी होती है और बाल गिरने, सफेद होने जैसी समस्‍याएं दूर होती हैं।

Image credits: freepik

बलासना

बलासना से आंतरिक अंगों को मालिश और फ्लेक्स करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह टेंशन को कम करता है। जिसकी वजह से बालों का टूटना बंद हो जाता है।

Image credits: freepik

​भुजंगासन

कोबरा आसन गर्दन और छाती को फैलाता है, स्कैल्प में ब्लड फ्लो में सुधार करता है। जिससे बालों के रोम उत्तेजित होते हैं। यह तनाव को कम करता है।

Image credits: freepik

विपरीतकरणी

इसे करने से पाचन तंत्र ठीक रहता है। यह रिलेक्सिंग पोज है जो नर्वस सिस्टम को शांत करती है। तनाव कम होता है। ये तमाम चीजें बालों को टूटने से रोकता है।

Image credits: freepik