Hindi

Cholesterol रहेगा कंट्रोल स्किन भी चमकेगी, डाइट में लें 6 तरह की Fish

Hindi

ट्यूना मछली

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर ट्यूना मछली में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के संचय को कम करने की क्षमता होती है।

Image credits: freepik
Hindi

ट्राउट मछली

ट्राउट मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक बेस्ट सोर्स है। यह अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखने में मदद करती है।

Image credits: Getty
Hindi

हेरिंग मछली

हेरिंग मछली दो प्रकार के आवश्यक फैटी एसिड, ईपीए और डीएचए प्रदान करती है। यह सूजन को कम करने और हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है। हेरिंग विटामिन डी का भी स्रोत है।

Image credits: freepik
Hindi

मैकेरल मछली

मैकेरल मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती है। यह कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है। हालांकि, मैकेरल एक खास मछली है जिसका सेवन दुनिया भर में किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सार्डिन मछली

सार्डिन ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक बेस्ट सोर्स है। सार्डिन में फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन और सेलेनियम जैसे कुछ ट्रेस मिनरल भी हाई मात्रा में होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्वोर्डफिश मछली

स्वोर्डफिश में पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड, ब्लश प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है।

Image credits: Getty

गले का इंफेक्शन होगा छूमंतर, बच्चों के साथ आजमाकर देखें 6 Remedies

हड्डियां हो जाएगी लोखंड सी मजबूत, डाइट में शामिल कर लें ये 7 फ्रूट

Hemoglobin हो जाएगा बूस्ट, लड़कियां सबसे पहले खाएं ये 7 Fruits

बिना दवाओं के डायबिटीज रहेगा कंट्रोल, बस करें ये 7 अचूक उपाय