Festive Hair Hair Glow Up: रोजमेरी और ऑलिव ऑयल से पाएं नेचुरल शाइन

Published : Aug 14, 2025, 07:46 AM IST
applying oil on wet hair

सार

Hair Shine Tips: 15 अगस्त, जन्माष्टमी और हरतालिका तीज जैसे त्योहार करीब हैं। अगर बेजान बाल लुक बिगाड़ रहे हैं, तो टेंशन न लें। ये खास हेयर मास्क आजमाएं और बालों में पाएं नेचुरल शाइन।

Festive Hair Goals: त्योहारों का मौसम सिर्फ सजने-संवरने का नहीं, बल्कि अपने बालों का खास ख्याल रखने का भी सही समय है। लगातार स्टाइलिंग, हीट टूल्स और प्रदूषण आपके बालों की चमक और हेल्थ को कम कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि इस फेस्टिव सीजन में आपके बाल नेचुरल रूप से मुलायम, स्ट्रॉन्ग, चमकदार दिखें तो रोजमेरी और ऑलिव ऑयल ( Rosemary and Olive Oil Hair Mask) को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें।

रोजमेरी और ऑलिव ऑयल मास्क को कैसे बनाएं?

3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल में 7-8 ड्रॉप्स रोजमेरी ऑयल मिलाएं। अच्छी तरह मिलाने के बाद बालों के जड़ों से लगाना शुरू करें। मिश्रण को स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े। इसके बाद बचा हुआ तेल बालों के टिप तक लगाएं। बालों को बन में बांधें और शॉवर कैप या गरम तौलिए से कवर करें। 1-2 घंटे इसे बालों में लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धोएं और अपने रेगुलर शैंपू व कंडीशनर से वॉश करें।

क्यों है ये मास्क खास?

Rosemary एक मशहूर हर्ब है जो बालों की देखभाल में लंबे समय से इस्तेमाल की जाती है। इसकी essential oil स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और ग्रोथ बेहतर होती है। वहीं, Olive Oil में मौजूद हेल्दी मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स और Vitamin E बालों को डीप मॉइश्चराइज करते हैं, फ्रिज कम करते हैं और एक नेचुरल ग्लॉसी शाइन देते हैं।

और पढ़ें: पियर शेप बॉडी दिखने लगेगी स्लिम एंड ब्यूटीफुल, ट्राई करें 4 फैंसी सूट लुक

मास्क को वीक में कितनी बार इस्तेमाल करें?

बेहतर नतीजों के लिए इसे हफ्ते में एक बार लगाएं, खासकर फेस्टिव सीजन से पहले के हफ्तों में। लगातार इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत होंगे, टूटना कम होगा और उनमें खूबसूरत शाइन आ जाएगी।

 

 

रोजमेरी से बालों को ऐसे भी बनाएं स्ट्रॉन्ग

इसके अलावा आप रोजमेरी की पत्तियों को उबालकर भी बालों में लगा सकते हैं। यह स्कैल्प को फ्रेश करता है और बालों में नेचुरल चमक लाता है। अगर घर में रोजमेरी की पत्तियां हैं, तो नारियल तेल या ऑलिव ऑयल में डालकर 2 हफ्ते के लिए इसे धूप में रख दें। इस इनफ्यूज्ड ऑयल को मसाज के लिए इस्तेमाल करें। यह हेयर ग्रोथ और स्ट्रेंथ दोनों में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: कुछ मिनटों में ही महसूस होने लगेगा रिलेक्स, स्ट्रेस दूर करने के लिए रोजाना करें 3 योगा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें