
Saumya Tandon Healthy Lifestyle: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाने वाली सौम्या टंडन अक्सर लोगों के लिए इंस्पिरेशन रही हैं। इन दिनों वो सुपरहिट फिल्म धुरंधर के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। अक्सर लोग सौम्या से यही सवाल पूछते हैं कि वह स्लिम और फिट रहने के लिए कौन-सी डाइट फॉलो करती हैं। लेकिन सौम्या टंडन का कहना है कि वह कभी डाइट नहीं करतीं, उन्होंने आजतक डाइटिंग नहीं किया, बल्कि कुछ ऐसी हेल्दी आदतें अपनाती हैं जो उन्हें नेचुरली फिट बनाए रखती हैं। उनका साफ मानना है-“You are what you eat”, यानी आप जैसा खाते हैं, वैसा ही आपका शरीर बनता है।
सौम्या के मुताबिक फिट रहने के लिए भूखा रहना या स्ट्रिक्ट डाइट करना जरूरी नहीं, बल्कि सही समय पर सही चीजें खाना बहुत जरूरी है। उनकी रूटीन में कुछ आसान लेकिन बेहद असरदार आदतें शामिल हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती हैं और शरीर को अंदर से हेल्दी रखती हैं।
इसे भी पढ़ें- Rosemary Oil: मात्र 3 चीजों से तैयार करें रोजमैरी ऑयल, सर्दियों में हेयरफॉल की होगी छुट्टी
इसे भी पढ़ें- Face Steaming Mistakes: DIY फेस स्टीमिंग का ट्रेंड पड़ सकता है भारी, अगर आप भी कर रहे हैं ये भूल