
Shefali Jariwala Suffered From Epilepsy: देशभर में अपने गाने ‘कांटा लगा’से धूम मचाने वाली शेफाली जरीवाल अब हमारे बीच नहीं हैं। 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। तबीयत खराब होने पर उनकी फैमिली मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। इस दुखद खबर ने फैंस और इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया है।
एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने मिर्गी (Epilepsy) से अपनी लंबी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें पहली बार मिर्गी का दौरा 15 साल की उम्र में पड़ा था। उस समय वह पढ़ाई के अत्यधिक दबाव में थीं। उन्होंने बताया था कि मैं पढ़ाई में बहुत अच्छा करना चाहती थी। स्ट्रेस और एंजायटी मिर्गी के दौरे ला सकते हैं। डिप्रेशन से मिर्गी और मिर्गी से डिप्रेशन दोनों संभव हैं।
शेफाली जरीवाल रातो-रात एक गाने से हिट हो गई थी। लेकिन ज्यादा फिल्मो और शोज से दूरी बनाए रखा। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि इसकी वजह मिर्गी के दौरे थे। उन्होंने बताया था कि मुझे कभी नहीं पता होता था कि अगला दौरा कब आएगा। यही वजह रही कि मैंने करियर में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई।
मिर्गी (Epilepsy) एक न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है जिसमें मस्तिष्क की विद्युत गतिविधि असामान्य (abnormal electrical activity) हो जाती है, जिससे बार-बार दौरे (Seizures) पड़ते हैं। यह बीमारी तब होती है जब ब्रेन की कोशिकाएं असामान्य रूप से उत्तेजित हो जाती हैं और शरीर पर उसका असर दिखाई देने लगता है। दौरे हल्के भी हो सकते हैं और गंभीर भी।
मिर्गी के दौरे हर व्यक्ति में अलग तरह से दिख सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य लक्षण हैं:
अचानक बेहोश हो जाना
शरीर में झटके या ऐंठन (Convulsions)
आंखें पलटना या स्थिर हो जाना
अचानक गिर जाना या बैलेंस खो देना
कभी-कभी कुछ सेकंड के लिए एकटक देखना (Absence Seizure)
होश में रहते हुए भी अजीब हरकतें करना जैसे होंठ चबाना, हाथ हिलाना
भ्रम, डर, घबराहट या डिप्रेशन जैसे मानसिक लक्षण दौरे से पहले या बाद में
दौरे के बाद थकावट या भ्रम की स्थिति
मस्तिष्क की चोट या दुर्घटना
जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी
ब्रेन ट्यूमर या स्ट्रोक
आनुवंशिक कारण तेज बुखार
ब्रेन इंफेक्शन(जैसे मेनिनजाइटिस)
नींद की कमी, तनाव, या अत्यधिक फ्लैशिंग लाइट्स