बस स्किन पर एक पैच लगाकर मेनोपॉज के बाद भी महिलाएं सेक्स लाइफ को कर सकती हैं एन्जॉय

मेनोपॉज के बाद महिलाओं में सेक्स को लेकर रूची कम हो जाती है। क्योंकि शरीर में सेक्स हार्मोन बनने बंद हो जाते हैं। जिसकी वजह से वो अपने पार्टनर से दूर हो जाती है। वैज्ञानिक एक स्किन पैच बना रहे हैं जिसे महिलाएं इस्तेमाल करके सेक्स एन्जॉय कर सकती हैं।

हेल्थ डेस्क.मेनोपॉज (menopause) के बाद महिलाओं के शरीर में सेक्स हार्मोन बनने बंद हो जाते हैं। लुब्रिकेशन कम हो जाता है। इतना ही नहीं वेजाइना की लाइनिंग भी पतली हो जाती है जिसकी वजह से औरतें सेक्स से दूर हो जाती हैं। शरीर में बदलाव के कारण वो अपने पार्टनर से दूरी बना लेती हैं। हालांकि कई जगह महिलाएं हार्मोन थेरेपी लेती हैं। अब वैज्ञानिक इसे लेकर एक नई खोज में जुटे हुए हैं।

मेनोपॉज के बाद टेस्टोस्टेरोन कम हो जाता है

Latest Videos

मेनोपॉज में महिलाओं की सेक्स ड्राइव को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक एक स्किन पैच लेकर आए हैं।यह टेस्टोस्टेरोन के लेबल को बढ़ाता है। टेस्टोरेन हार्मोन महिलाओं की कामेच्छा को बढ़ावा देने के लिए अहम होता है। लेकिन मेनोपॉज यानी रजोनिवृत्त में यह कम हो जाता है।

स्किन पैच से महिलाओं को मिलेगी राहत 

नए मेधेरेंट पैच का परीक्षण इस साल यूके में शुरू होगा।वारविक विश्वविद्यालय (Warwick University) के प्रोफेसर डेविड हैडलटन ने कहा, 'यह एक बहुत ही रोमांचक विकास है।नए पैच का मकसद मेनोपॉज उत्पादों में इस अंतर को दूर करना है। महिलाओं के लिए ट्रीटमेंट प्रदान करना है। जिसे व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जा सकता है।

मेनोपॉज की शुरुआत कब होती है

मेनोपॉज औसतन 45 से 50 वर्ष की आयु के आसपास शुरू होती है। कुछ महिलाओं को 40 की उम्र में भी मेनोपॉज हो जाता है। जिसे प्रीमैच्योर मेनोपॉज कहते हैं।

मेनोपॉज के लक्षण और संकेत

इर्रेगुलर पीरियड्स

वेजाइना ड्राइनेस

रात में पसीना आना

मूड स्विंग

वजन बढ़ना

मेटाबॉलिज्म धीमा होना

स्किन में बदलाव

हार्ट बीट का बढ़ना

हॉट फ्लेशैज

नींद न आना

मेनोपॉज के दर्द को कैसे कम करें

मेनोपॉज के दौरान महिलाओं में कई तरह से परेशानी होती है। लेकिन अपने डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करके परेशानी को कम किया जा सकता है। एक्सरसाइज को डेली लाइफ में शामिल करें। यदि आपको रात में पसीना आता है, हॉट फ्लैशेज की समस्या हो तो रात में ढीले कपड़े पहन कर सोएं। लाइल मूमेंट को एन्जॉय करें। पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त गुजारें। 

और पढ़ें:

पति की हो गई थी 'मौत', पत्नी को लगा सदमा जब दूसरी महिला की बांहों में देखा उसे

ईद पर दिखना है सबसे खूबसूरत और स्टनिंग, तो इन 8 एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules