Skin Tanning: 45 डिग्री पारे पर भी स्किन नहीं होगी टैन, 4 टिप्स से काली स्किन करें साफ

Published : Jun 16, 2025, 11:22 AM IST
skin tanning removal

सार

Skin Tanning: गर्मियों में स्किन टैनिंग की समस्या आम हो जाती है। जानिए आलू का रस, छाछ, चावल का आटा, दूध और बेसन जैसे घरेलू उपाय जो त्वचा के कालेपन को हटाकर निखार लाते हैं।

Skin Tanning Removal: 40 से 45 डिग्री पारे के बीच घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। ऐसे में सूरज से निकलने वाली यूवी रेज के कारण त्वचा पर बुरा असर पड़ रहा है। अल्ट्रावायलेट रेज त्वचा में पड़कर मेलेनिन को बढ़ा देती है जिसके कारण त्वचा का रंग काला पड़ जाता है। अगर आप भी स्किन टैनिंग की समस्या से परेशान हैं तो महंगी क्रीम खरीदने के बजाय स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए घरेलू उपाय अपना सकते हैं। आईए जानते हैं त्वचा के कालेपन को दूर के घरेलू उपाय के बारे में।

आलू का रस और शहद से दूर होगी टैनिंग

त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू का रस निकाल कर उसमें थोड़ी मात्रा में शहद मिलाएं। अब जिस भाग में कालापन है वहां पर आलू का रस लगा लें। करीब 20 से 30 मिनट तक रस लगा रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से भी स्किन टैनिंग से धीरे-धीरे राहत मिलेगी।

छाछ और चावल का आटा

चावल का आटा नैचुरल एक्सफोलिएट का काम करता है जो डेड स्किन को हटाकर नई स्किन लाता है। वहीं छाछ में लैक्टिक एसिड होता है जिससे त्वचा चमकदार बनती है। आप चावल के आटे और छाछ को मिलकर भी त्वचा में लगा सकते हैं। इससे भी स्किन टैनिंग को हटाने में मदद मिलेगी।

आलमंड ऑयल संग सिरका

बादाम के तेल और सिरके को मिलकर भी टैनिंग को हटाया जा सकता है। आप बादाम के तेल में विनेगर या सिरका की बराबर मात्रा मिलाकर लगाएं। बादाम के तेल में विटामिन ई होता है जो त्वचा को नम बनाए रखता है। वहीं विनेगर पीएच बैलेंस करने का काम करता है।

दूध और बेसन का करें इस्तेमाल

आप नहाने से पहले कच्चे दूध में आप एक चम्मच बेसन मिलाएं और चुटकी भर हल्दी भी मिक्स करें। आप टैनिंग वाले स्थान पर मिक्चर लगाएं। दूध में लैक्टिक एसिड मृत कोशिकाओं को हटाता है। वहीं बेसन एक्सफोलिएट करने का काम करता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें