Skincare Routine: रमजान के दौरान स्किन को कैसे हाइड्रेट रखें? जानें ईद के लिए स्किन केयर टिप्स

Published : Mar 07, 2025, 04:01 PM IST
skin care

सार

5 Step Skin Care Routine: ईद 2025 के लिए स्किन केयर रूटीन: रमजान के दौरान स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें।

Skin Care Routine for Eid 2025: रमजान महीने में खान-पीन में बदलाव और लंबे वक्त तक पानी न पीने से स्किन पर पिंपल होने के साथ रूखी हो जाती है। ऐसे में ईद के दिन चेहरा बेजान दिखेगा। अगर आप ईद पर चेहरे पर ग्लो चाहती है तो स्किन केयर रुटीन के स्टेप (Skin Care Routine Step) फॉलो करें। जो चेहरे को ग्लो देने के साथ हाइड्रेट भी कमाल का करेगा।

1) स्किन को हाइड्रेट कैसे रखें ? (Skin Hydrate Tips) 

रोजा के रखने के दौरान पूरे दिन पीना नहीं पिया जाता है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखना थोडा़ मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सेहरी के दौरान पानी, नारियल पानी और हर्बल टी का सेवन करें। कोशिश करें जितना हो सके उतना पानी पिये। ये स्किन हाइड्रेट रखने में मदद करेगी।

2) क्लींजिंग करने का तरीका (How to do cleansing) 

हाइड्रेशन के बाद दूसरा स्टेप क्लींजिंग है। रोजे के दौरान खान-पीन में बदलाव होता है। इससे चेहरा थोड़ा रूखा हो सकता है। इससे बचने के लिए हाइड्रेटिंग और मिल्क क्लींजर का इस्तेमाल करें। ये चेहरे से गंदगी हटाने के साथ नेचुरल ऑयल लॉक करता है। अगर क्लीजिंग कर रही हैं तो हार्ड फेशवॉश या साबुन का यूज मत करें।

3) स्किन को मॉइस्चराइज रखने के फायदे (Benefits of moisturizing face)

ग्लोइिंग स्किन के लिए चेहरे को मॉइस्चराइज करना जरूरी है। ऐसे में सोने से पहले नमी और स्किन बैरियर को बनाए रखने के लिए कोई भी अच्छा सा मॉइस्चराइज लगाएं। अगर चेहरे को एक्स्ट्रा केयर देनी है तो सीरम का यूज करें। ये फेस को चमकदार बनाने के साथ लंबे वक्त फ्रेश रखती है।

4) फेस शीट मास्क कैसे यूज करें ( How to use Face Sheet Mask) 

अगर वक्त है तो फेस को ग्लो देने के लिए आप हाइड्रेटिंग शीट मास्क का यूज भी कर सकती हैं। ये फेस को इंस्टेंट हाइड्रेशन देता है। हालांकि इसका यूज हफ्ते में एक या दो बार ही करना चाहिए।

5) एक्सफोलिएशन कैसे करें (How to exfoliate skin benefits) 

समय-समय पर चेहरे पर डेडी स्किन आ जाती है। इसे हटाने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है। हालांकि इसे ज्यादा इस्तेमाल करने से चेहरा ड्राई हो सकता है। ऐसे में स्क्रब या फिर मिनिमल एक्सफोलिएंट से डेड स्किन हटाए।

PREV

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव