
Sanjay Kapoor death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है पोलो खेलने के दौरान अचानक वो जमीन पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया। शुरुआती कारणों में हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है। कम उम्र में हार्ट अटैक का नाम सुनते ही बहुत से लोग घबरा जाते हैं। लेकिन अगर कुछ ऐसे तरीके हों जिनसे पहले ही हार्ट की समस्या का अंदाजा लगाया जा सके, तो स्थिति को काफी हद तक कंट्रोल में लाया जा सकता है। सही तरीके से बीमारी का पता लगाने के लिए जांच जरूरी है, फिर भी कुछ आसान लक्षणों को घर बैठे ही पहचाना जा सकता है, जो आपके हार्ट की समस्या का संकेत दे सकते हैं।
हार्ट ब्लॉकेज की शुरुआती जानकारी और प्रकार
शरीर में कोलेस्ट्रॉल जमा होना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो जन्म के बाद से ही धीरे-धीरे धमनियों में जमा होता रहता है। लेकिन समय के साथ-साथ जीवनशैली, खानपान और वंशानुगत कारणों से यह कोलेस्ट्रॉल धमनियों को संकरा कर देता है, जिससे ब्लड फ्लो में रुकावट आती है। यही हार्ट ब्लॉकेज का मुख्य कारण है।
घर बैठे कैसे समझें कि हार्ट अटैक का खतरा है या नहीं -
1. एंजाइना
संकरी धमनियों में ऑक्सीजन युक्त रक्त न पहुंच पाने के कारण शरीर में दर्द शुरू होता है। चलने या सीढ़ियां चढ़ने पर सीने में भारी दबाव महसूस होगा, लेटने पर भी चुभन वाला दर्द होगा, ऐसा लगेगा जैसे सीने पर पत्थर रखा हो। चलने, दौड़ने, खाने के समय भी सीने में दर्द हो सकता है। ये लक्षण दिखने पर समझ लेना चाहिए कि एंजाइना हो गया है।
2. जबड़े और बाएँ हाथ में दर्द
दांत के दर्द की तरह जबड़े में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव या जकड़न, सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है। बाएँ हाथ, गर्दन, कंधे या कंधे के नीचे के हिस्से में दर्द होने पर कई बार यह स्पॉन्डिलाइटिस जैसा लगता है, लेकिन यह हार्ट ब्लॉकेज का लक्षण हो सकता है।
3. बेवजह साँस फूलना और थकान
लेटने या आराम करने पर सांस लेने में तकलीफ, हल्के काम में भी थक जाना, शरीर में सुस्ती, बार-बार आराम करने की जरूरत महसूस होना, ये लक्षण बताते हैं कि शरीर को ठीक से रक्त नहीं मिल रहा है, जो हार्ट ब्लॉकेज का संकेत है। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।