5 Foods To Never Give Your Child: बच्चों को ओबेसिटी, डायबिटीज और हार्ट डिजीज से बचाना है? ये 5 फूड आज ही बंद करें!

Published : Feb 12, 2025, 02:06 PM IST
5 Foods To Never Give Your Child: बच्चों को ओबेसिटी, डायबिटीज और हार्ट डिजीज से बचाना है? ये 5 फूड आज ही बंद करें!

सार

Unhealthy Foods for Kids: प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के स्वास्थ्य पर ज़्यादा तेल वाले खाने के ख़तरे पर चिंता जताई है। तेल से बच्चों में मोटापा, डायबिटीज़ और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं। समोसे, चिप्स, आइसक्रीम जैसे खाने से परहेज़ जरूरी।

हाल ही में हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ज्यादा तेल वाले खाने के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों के बारे में बात की। खासतौर पर बच्चों के लिए यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। बड़ों मुकाबले बच्चों में इन ऑयली फूड्स के हानीकारक नुकसान हो सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने जो मुद्दा उठाया है, वह बहुत जरूरी है। हमें भी अपनी आदतों में सुधार लाने की जरूरत है ताकि बच्चों का भविष्य स्वस्थ हो। अगर हम अभी से छोटे-छोटे बदलाव करेंगे, तो आने वाले समय में हमारे बच्चे सेहतमंद रहेंगे।

ज्यादा तेल खाने से होने वाली समस्याएं:

  • बच्चों में मोटापा – अधिक तली-भुनी चीजें खाने से वजन बढ़ता है और आगे चलकर कई बीमारियों का खतरा रहता है।
  • डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा – ज्यादा तेल खाने से ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है, जिससे भविष्य में दिल और शुगर की समस्या हो सकती है।
  • पाचन संबंधी दिक्कतें – अत्यधिक तला-भुना खाने से पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है और शरीर सुस्त महसूस करता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चों में बढ़ रहा डायबिटीज का खतरा? जानें कैसे करें बचाव

कौन-कौन से फूड्स अवॉयड करने चाहिए?

  • ज्यादा तली हुई चीजें जैसे समोसा, कचौड़ी, चिप्स, पैक्ड स्नैक्स
  • ज्यादा फ्राइड फास्ट फूड जैसे बर्गर, पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज
  • अत्यधिक तेल में बनी मिठाइयां और नमकीन

1. चॉकलेट

चॉकलेट में हाई शुगर और फैट होता है, जो बच्चों के वजन को तेजी से बढ़ा सकता है। ज्यादा शुगर लेने से इंसुलिन लेवल बढ़ता है, जिससे डायबिटीज का खतरा रहता है। अगर बच्चे को चॉकलेट बहुत पसंद है, तो डार्क चॉकलेट का विकल्प चुनें, जिसमें कम शुगर हो।

2. चिप्स

चिप्स में ट्रांस फैट और हाई सोडियम होता है, जो बच्चों के लिए बेहद नुकसानदायक है। यह न केवल मोटापा बढ़ाता है बल्कि ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ा सकता है, जिससे आगे चलकर हार्ट डिजीज का खतरा हो सकता है।

3. आइसक्रीम

आइसक्रीम में हाई शुगर और आर्टिफिशियल फ्लेवर्स होते हैं, जो बच्चों के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित कर सकते हैं। ज्यादा आइसक्रीम खाने से मोटापा, दांतों की समस्याएं और ब्लड शुगर लेवल असंतुलित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: सावधान! छोटे बच्चे को भी हार्ट अटैक आने का खतरा, जानें 6 कारण, एक तो खाने से है जुड़ा

4. भुजिया और मिक्सचर

भुजिया, मिक्सचर जैसे पैकेज्ड स्नैक्स डीप फ्राइड होते हैं, जिनमें ट्रांस फैट और अधिक नमक होता है। ये न केवल वजन बढ़ाते हैं, बल्कि बच्चों की आंतों और दिल के लिए भी हानिकारक होते हैं।

5. गुड डे कुकीज

गुड डे जैसी कुकीज़ में रिफाइंड मैदा, हाई शुगर और अनहेल्दी फैट होते हैं। यह बच्चों के पाचन तंत्र को कमजोर करता है और शरीर में अनावश्यक फैट जमा करता है, जिससे भविष्य में ओबेसिटी और हार्ट प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।

 

PREV

Recommended Stories

शुगर मशीन से एयर प्यूरीफायर तक, 2025 में छाए 5 हेल्थ गैजेट
India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली