रोज़मर्रा के मसाले काली मिर्च में छुपे हैं सेहत के कई राज़! ब्लड शुगर कंट्रोल से लेकर कोलेस्ट्रॉल कम करने तक, जानिए इसके चमत्कारी फायदे।

हेल्थ डेस्क. हमारी रसोई में कई ऐसी चीजें होती हैं, जो हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन इसकी जानकारी सबको नहीं होती है। वैसे, हमारे मसालों में शामिल काली मिर्च (Black Pepper) का यूज ग्रैवी वाली सब्जियों के साथ पुलाव-बिरयानी में तड़का लगाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं काली मिर्च हमारी हेल्थ के लिए गुणकारी है। इसे यदि डॉक्टरों की सलाह लेकर सही तरीके से खाया जाए तो ब्लड-शुगर के साथ वजन पर भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इससे कई और बीमारियों पर भी काबू पाया जा सकता है। आइए, जानते हैं काली मिर्च के हेल्थ से जुड़े फायदे...

1. ब्लड शुगर कंट्रोल

काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी पोषक तत्व होते हैं। इसे खाने से डायबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा होता है। डायबिटीज वाले रोज यदि 2-3 काली मिर्च चबाएं तो उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा।

ये भी पढ़ें… ब्रेकफास्ट बनेगा हेल्दी, खाएं आंध्रा स्पेशल Pesarattu Dosa

2. कंट्रोल होगा कोलेस्ट्रॉल

जिनको कोलेस्ट्रॉल की परेशानी है, उन्हें भी रोज काली मिर्च खाना चाहिए, इससे गंदा कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहेगा और दिल की सेहतमंद रहेगा। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए काली मिर्च को घी में रोस्ट करके रख लें और रोज 4 काली मिर्च खाएं। आपको हफ्तेभर में फर्क नजर आएगा।

3. डाइजेशन के लिए फायदेमंद

पेट खराब होने, पेट फूलने, गैस या फिर एसिडिटी जैसी प्रॉब्लम से राहत दिलाने में काली मिर्च रामबाण का काम करती हैं। काली मिर्च हाइड्रोक्लोरिक एसिड के स्राव को बढ़ाती है, जो डाइजेशन को ठीक से काम करने में मदद करता है। इससे तुरंत पेट को भी राहत मिल जाती है।

4. सर्दी-जुकाम में राहत

शहद और काली मिर्च को मिक्स कर खाने से गले की खराश और सर्दी-जुकाम ठीक हो जाता है। वैसे, ये काफी पुराना नुस्खा है। आपको बता दें कि शहद गले की सूजन को कम करता है और काली मिर्च बलगम को पतला करती है, जिससे खांसी में आराम मिलता है।

ये भी पढ़ें...

मुंह में जाते ही हो जाएगा मेल्ट, ऐसे बनाएं पालक का टेस्टी कोफ्ता

कॉफी सा मिलेगा यमी+न्यू टेस्ट, 5 मिनट में ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक हॉट चॉकलेट