हेल्थ कोच ने बताये स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के फायदे
हेल्थ कोच रयान फर्नांडो कहते हैं कि बढ़ती उम्र में मूवमेंट मेडिसिन की तरह होता है।स्ट्रान्ग मसल्स न सिर्फ ज्वाइंट्स को मजबूत बनाता है बल्कि मेटाबॉलिज्म भी तेज करता है। साथ ही बैलेंस और पोस्चर सुधरता है।गिरने और चोट लगने का रिस्क घटता है। उम्र चाहे जो भी हो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग रूटीन का हिस्सा जरूर होनी चाहिए।हफ्ते में चार बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो, योग और रिकवरी के साथ बैलेंस करके शरीर को बढ़ती उम्र में भी फिट रखने का काम करता है।