Quick relief from gas due to sedentary lifestyle: सिटिंग जॉब से गैस? नींबू पानी, सौंफ, अदरक, ठंडा दूध और हींग का घोल दिलाएंगे तुरंत राहत। आजमाएं ये आसान उपाय!
Gas and Acidity Relief For Desk Job Workers: आजकल शहरों में लोग ज्यादातर सिटिंग जॉब ही करते हैं, ऐसे में आपको बता दें कि बैठे-बैठे जॉब करने में लोग मजदूरों की तर थकते नहीं। भले ही बैठे-बैठे जॉब करने से थकान नहीं होती लेकिन सिटिंग जॉब से पेट और पीठ में कई सारी हेल्थ से जुड़ी समस्या होने लगती है। पेट और पीठ से जुड़ी समस्या में कमर, कंधे, रीड़ की हड्डी समेत कई जगहों पर दर्द की शिकायत होती है, वहीं पेट से जुड़ी दिक्कत में अक्सर लोगों को गैस और एसिडिटी की दिक्कत धीरे-धीरे शुरु होती है, जो कि दवाई खाने के बाद ठीक तो हो जाती है, लेकिन दूसरे दिन फिर शुरु हो जाती है, ऐसे में अगर आप लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं और गैस या एसिडिटी की समस्या होती है, तो ये 5 आसान टिप्स आपको तुरंत राहत दिला सकते हैं।