सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, नसों में डाला गया स्टेंट, जानें क्यों पड़ती है इसकी जरूरत

हेल्थ डेस्क.पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने हार्ट अटैक के खबर को बताकर लोगों को झटका दिया। जी हां, अदाकारा ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बचाने के लिए नसों में स्टेंट डाला।

 

Nitu Kumari | Published : Mar 3, 2023 1:12 AM IST / Updated: Mar 03 2023, 06:50 AM IST

15

बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन ( (Sushmita Sen) ने हाल ही में एक पोस्ट डाला। उन्होंने पिता के साथ फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'मुझे कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद डॉक्टर्स ने एंजियोप्लास्टी करके नसों में स्टेंट डाला है।' अदाकारा के ऊपर खतरा टल गया है।

25

हार्ट अटैक कब आता है
हार्ट को जब ब्लड की आपूर्ति करने वाली धमनियों (arteries) में जब प्लाक जमा हो जाता है। तो इसकी वजह से ब्लड फ्लो कम हो जाता है या रुक जाता है। जिससे हार्ट अटैक आता है।

35

स्टेंट की कब पड़ती है जरूरत
जब एक या कई नसों के अंदर कोलेस्ट्रॉल या अन्य पदार्थ जम जाता है जिसे प्लाक कहते हैं तो वे ब्लॉक हो जाते हैं। इसकी वजह से दिल तक पहुंचने वाली खून की मात्रा कम हो जाती है। जिसकी वजह से हार्ट अटैक आता है। डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए एंजियोप्लास्टी सर्जरी करके आर्टरी यानी धमनियों में स्टेंट डालते हैं। ताकि ब्लॉकेज को खोलकर ब्लड फ्लो को सामान्य बनाया जा सकें।

45

एंजियोप्लास्टी तीन तरह के होते हैं
डॉक्टर के मुताबिक एक घंटे के भीतर र मरीज को एंजियोप्लास्टी मिलने से मौत का जोखिम कम हो सकता है। एंजियोप्लास्टी तीन प्रकार के होते हैं। बैलून एंजियोप्लास्टी, लेजर एंजियोप्लास्टी और एथरेक्टॉमी एंजियोप्लास्टी।

55

एंजियोप्लास्टी के बाद बरतनी चाहिए ये सावधानी
डॉक्टर की सलाह पर दवाएं टाइम पर लेनी चाहिए
धूम्रपान की आदत को छोड़ देनी चाहिए
एक्सरसाइज नियमित रूप से करनी चाहिए
बैलेंस डाइट को आदत में शामिल करना चाहिए
टेंशन से बचना चाहिए।

और पढ़ें:

बहुत खतरनाक है मायोकार्डियल इंफार्क्शनस, जानें इस बीमारी के कारण, लक्षण और ट्रीटमेंट

Heatwave का बरपने वाला है कहर, जानें क्यों चाय-कॉफी और प्रोटीन वाले फूड से करना चाहिए परहेज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos