मोशन सिकनेस कहीं किरकिरा ना कर दे यात्रा का मजा, बचने के लिए अपनाएं ये 5 अचूक उपाय

मोशन सिकनेस कार, ट्रेन, जहाज , झूला किसी भी सवारी में हो सकता है। जिसकी वजह से जर्नी का मजा किरकिरा हो जाता है। मोशन सिकनेस को रोकने के लिए कुछ हैक्स है जिसका इस्तेमाल करके हम खुद को बेहतर महसूस करा सकते हैं।

 

हेल्थ डेस्क.मोशन सिकनेस( motion sickness) जिसे सी सिकनेस ( sea sickness) या ऑटोमोबाइल सिकनेस के रूप में भी जाना जाता है, एक कॉमन इंटरनल इयर की गड़बड़ी से जुड़ा है जो मोशन की वजह से होती है। यह किसी को भी हो सकता है। अलग-अलग लोगों में इसके लक्षण भी डिफरेंट दिखाई देते हैं। हालांकि मोशन सिकनेस के हर चरण से बचना मुमकीन नहीं हैं। लेकिन कुछ हैक्स को फॉलो करके खुद को बेहतर महसूस करा सकते हैं। ताकि जर्नी सजा ना बन जाएं।

क्यों होता है मोशन सिकनेस

Latest Videos

जब वाहन की गति आपके कान के आंतरिक भाग से टकराती है तो मोशन सिकनेस होता है। आपके इंटरनल कान की मांसपेशियां, जोड़ और अन्य गति को महसूस करने वाले अंग मस्तिष्क को इसकी जानकारी भेजते हैं। लेकिन जब इनके संदेश में परस्पर विरोधी संकेत पैदा होते हैं तो दिमाग यह तय करने में असमर्थ हो जाता है कि आप चल रहे हैं या स्थिर हैं। दिमाग में मची खलबली की वजह से वर्टिगो, मिचली और उल्टी महसूस होते हैं।

वैसे तो मोशन सिकनेस हर किसी को प्रभावित कर सकता है। लेकिन महिलाओं और बच्चों में यह ज्यादा देखने को मिलता है। तो आइए बताते हैं मोशन सिकनेस से कैसे बचा जा सकता है।

यात्रा से पहले खाने को लेकर रहें सतर्क

अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो फिर खाने-पीने पर ध्यान देना चाहिए। हैवी भोजन करके नहीं निकलना चाहिए। ना ही शराब का सेवन करना चाहिए।

तेज गंध वाले भोजन से दूर

उल्टी या फिर मतली को रोकने के लिए तेज गंध वाले खाद्य पदार्थ से बचना चाहिए।

पढ़ने से बचें

अगर आपको मोशन सिकनेस होने का खतरा है, तो यात्रा के दौरान पढ़ने से बचें। पढ़ने से नजर पर असर होता है और चक्कर जैसी स्थिति बन जाती है।

सबसे कम गति वाली सीट

ऐसी सीट चुनें जिससे आपको कम से कम गति मिले। एक हवाई जहाज का सबसे शांत हिस्सा पंख के ऊपर यानी बीच में होता है।

खिड़की के साइड में बैठें

यदि संभव हो तो मोशन सिकनेस को महसूस करने वाले लोगों को खिड़की के साइड बैठना चाहिए और अच्छी हवा को अंदर आने देना चाहिए।

डॉक्टर को कब कॉल करें

यदि आप मोशन सिकनेस गाड़ी से उतरने के बाद या फिर ऐसे ही महसूस करते हैं तो डॉक्टर को कॉल करें। ज्यादा उल्टी हो रही हो और डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आ रहे हैं तो फिर डॉक्टर से संपर्क करना उचित निर्णय होगा।

और पढ़ें:

अनुष्का शर्मा की तरह पाना है कर्वी फिगर, तो कर लें इतने बजे डिनर

क्या स्वीडन आयोजित कर रहा है सेक्स चैंपियनशिप? Sex as a Sport को लेकर तय किए गए थे ये नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts