मौत आने तक हम साथ रहेंगे…इस लाइन का एक नया अर्थ हो सकता है। मतलब किसी का साथ हो जाना हेल्थ के लिए कितना जरूरी है ये एक स्टडी में सामने आयाहै। एक नई स्टडी में पता चला है कि शादीशुदा रिश्ता भले ही आदर्श ना हो, लेकिन यह व्यक्ति के ब्लड शुगर को कम रखने में मदद कर सकती है।बीएमजे ओपन डायबिटीज रिसर्च एंड केयर जर्नल में सोमवार को प्रकाशित स्टडी से पता चला है कि लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में होना चाहे वो पॉजिटिव हो या फिर निगेटिव, व्यक्ति के ब्लड शुगर के लेबल को प्रभावित करता है।