Weight Loss Cream: बिन डाइटिंग-एक्सरसाइज के ये क्रीम मोटे इंसान को बना देगी Slim

Published : May 01, 2025, 02:34 PM IST
Weight Loss Cream

सार

Weight Loss: मोटापे से परेशान हैं? अब वजन घटाने के लिए ना इंजेक्शन की जरूरत होगी और ना ही सख्त डाइट की। जानिए वेट लॉस क्रीम और पैच के नए ट्रायल्स के बारे में पूरी जानकारी।

Weight Loss Cream: मोटापे के कारण एक नहीं बल्कि कई बीमारियां होती हैँ। WHO ने मोटापे को महामारी का नाम दे दिया है। मोटापा ना सिर्फ विकासशील बल्कि विकसित देशों में भी तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रहा है। इसको देखते हुए वैज्ञानिकों ने  इंजेक्शन ओजेंपिक और मौनजारो लिक्विड सिरिंज इंजेक्शन इजाद किया। इंजेक्शन लगाने से व्यक्ति का वजन घटने लगता है। जिन लोगों को इंजेक्शन से समस्या है वह लोग आप वेट लॉस क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वेट लॉस क्रीम लगाने से जैल शरीर के अंदर फैल जाता है और धीरे-धीरे वेट लॉस क्रिया को आगे बढ़ाता है। आईए जानते हैं वेट लॉस क्रीम के बारे में खास बातें।

वजन घटाने के लिए क्रीम पर हो रहा काम

ट्रांसडर्मल ड्रग डिलीवरी सिस्टम आज नहीं बल्कि दशकों से लोगों को वजन घटाने में मदद कर रहा है।अब इंजेक्शन के आलावा जल्द ही जेल के रूप में वेट लॉस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। लैब टिर्जेपेटाइड नया जैल फॉर्मुलेशन डेवलेप कर रही है जो सीधे त्वचा में लगाया जा सकेगा। अभी वेट लॉस क्रीम का प्री-क्लिनिकल ट्रायल और ह्यूमन ट्रायल होगा। इसके बाद FDA की मंजूरी मिलेगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही लोग मोटापे से छुटकारा पाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

वेट लॉस इंजेक्शन से होते हैं साइडइफेक्ट्स

वेट लॉस इंजेक्शन के दुष्प्रभाव के कारण उल्टी आना, कब्द की समस्या, पेट दर्द आदि दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही क्रीम का इस्तेमाल करने से इन साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकेगा। साथ ही मार्केट में टिकट के साइज के पैच भी आने वाले हैं। इन पैच में वजन कम करने की ताकत होती है। स्टीकर में घुलनशील सुइयां लगी होती हैं जिन्हें आसानी से त्वचा में चिपकाया जा सकता है। छोटी सुईयों से दर्द महसूस नहीं होता। स्टीकर लगाने से दवा शरीर के अंदर आसानी से पहुंच जाती है और सुइयां धीरे-धीरे दवा रिलीज करती है। 

उम्मीद करते हैं कि वेट लॉस के लिए क्रीम और पैच वजन घटाने का काम करेंगे। अभी फिलहाल ट्रायल वर्क चल रहा है। जल्द ही बिना एक्सरसाइज और डाइट के वजन कम करने की क्रीम लोग इस्तेमाल कर पाएंगे। 

 

PREV

Recommended Stories

India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली
Weight Loss का खतरनाक रास्ता! 4 दिन में 5 किग्रा वजन कम, इसके बाद महिला के साथ हुआ भयानक