आदमी हो या फिर औरत सबकी चाहत होती है कि उनका पेट हमेशा अंदर रहे है। फ्लैट टमी की वजह से हर ड्रेस फबता है। इसे कम करने के लिए लोग ग्रीन टी, लेमन टी और ना जाने क्या-क्या लेते हैं। बावजूद इसके पेट की चर्बी कम नहीं होती है। लेकिन हम आपको एक फल के चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पीने से महीने दिन में इसका असर दिखने लगता है।