वेट लॉस का पक्का इलाज! बिना भूख दबाए वजन घटाएगा नया इंजेक्शन RES-010

Published : Sep 19, 2025, 07:49 AM IST
 Weight Loss Injection

सार

Weight Loss Injection: बाजार में वेट लॉस के कई इंजेक्शन मौजूद हैं, लेकिन अक्सर इनके साइड इफेक्ट सामने आते हैं। हाल ही में ऐसा इंजेक्शन बनाने का दावा किया गया है, जो बिना साइड इफेक्ट के है और जिसमें चाहे जितना खा लें, वजन बढ़ने के बजाय घटेगा। 

New Obesity Treatment: खराब लाइफस्टाइल और जंक फूड की वजह से लोग तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं। वजन कम करने के लिए लोग जिम और कई तरह के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन नतीजे ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकते। जिम छोड़ते ही वजन फिर बढ़ जाता है और महंगे ट्रीटमेंट भी ज्यादा असरदार साबित नहीं होते। हालांकि अब जल्द ही मार्केट में एक ऐसा इंजेक्शन आ सकता है, जिसे लगाने के बाद फैट कम होगा और खास बात यह होगी कि चाहे जितना खाएं, उसका असर शरीर पर नहीं दिखेगा।

फैट-बर्निंग इंजेक्शन मेटाबॉलिज्म को बदल देगा

वजन कम करने के लिए अब तक जो इंजेक्शन इस्तेमाल किए जा रहे हैं, वे भूख को दबाकर काम करते हैं। लेकिन एक नए फैट-बर्निंग इंजेक्शन (RES-010) को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को बदलकर वजन घटाने में मदद कर सकता है, वो भी बिना खाने की मात्रा कम किए।

चूहों पर किया गया एक्सपेरियमेंट सफल

यूरोपियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज की वियना में हुई सालाना मीटिंग में पेश शुरुआती रिसर्च के मुताबिक, इस दवा को जब चूहों को दिया गया तो उन्होंने उतना ही खाना खाया जितना बाकी चूहों ने, फिर भी उनका वजन घटा। खास बात यह रही कि दवा बंद करने के बाद भी उनका वजन वापस नहीं बढ़ा।

इंजेक्शन फैट और एनर्जी के उपयोग के तरीके को बदलता है

विशेषज्ञों का कहना है कि RES-010 मौजूदा वेट लॉस इंजेक्शन से बिल्कुल अलग है। यह भूख कम नहीं करता बल्कि शरीर के फैट और एनर्जी उपयोग करने के तरीके को बदलता है। यह इंजेक्शन miR-22 नाम के एक RNA अणु को ब्लॉक करता है, जिसे मोटापे से जुड़ी प्रक्रियाओं का "मास्टर कंट्रोलर" माना जाता है।

सफेद फैट को ब्राउन फैट में बदलने में मदद करता है

डॉ. रिक्कार्डो पनेला, CEO, Resalis Therapeutics का कहना है, ‘यह दवा कोशिकाओं को इस तरह रीप्रोग्राम करती है कि वे फैट और एनर्जी को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करें। यह माइटोकॉन्ड्रिया (सेल्स की बैटरी) की एक्टिविटी को बढ़ाती है और सफेद फैट (जो ऊर्जा स्टोर करता है) को ब्राउन फैट (जो ऊर्जा जलाता है) में बदलने में मदद करती है। इसलिए वजन दोबारा बढ़ने की संभावना कम होती है।’

और पढ़ें: Uric Acid High Causes: महिला Vs पुरुष, किसे ज्यादा यूरिक एसिड का खतरा?

शुरुआती नतीजे हैं अभी और रिसर्च बाकी

हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल सिर्फ शुरुआती नतीजे सामने आए हैं, और पूरे अध्ययन का इंतजार करना जरूरी है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ सरे के न्यूट्रिशन विशेषज्ञ डॉ. एडम कॉलिन्स का कहना है, कि हमें पूरा डेटा देखना होगा ताकि समझा जा सके कि वास्तव में यह दवा शरीर पर कैसे असर डालती है और इसका असली वजन घटाने का प्रभाव कितना है।

वेटलॉस के मौजूदा दवाई के साइड इफेक्ट होते हैं

वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन जैसे Mounjaro और Wegovy भूख दबाकर काम करते हैं। लेकिन इनके कई नुकसान भी सामने आए हैं- इनमें मांसपेशियों का नुकसान होना और दवा बंद करने के बाद तेजी से फैट वापस बढ़ जाना शामिल है। फिलहाल यह देखा जाना बाकी है कि RES-010 वाकई वजन घटाने में लंबी अवधि तक असरदार साबित होगा या नहीं। लेकिन शुरुआती परिणामों ने मोटापे से जूझ रहे लोगों में नई उम्मीद जरूर जगा दी है।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: डेली 1 मिनट की हार्ड एक्टिविटी बढ़ा सकती है आपकी उम्र, नई स्टडी में खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव