किचन की दो चीजों से बनाएं होममेड हेयर मास्क, बालों होंगे पहले से ज्यादा शाइनी और स्मूथ

Published : Sep 18, 2025, 08:36 PM IST
flaxseed rice hair pack

सार

Rice Flaxseed Hair Mask: हर महिला ये चाहती है कि उसका बाल शाइनी और स्मूथ हो, लेकिन केमिकल वाले प्रोडक्ट, लाइफस्टाइल में चेंज और प्रदूषण से बाल हेल्दी नहीं रह पाते। ऐसे में हम लाएं हैं होममेड हेयरमास्क की इजी रेसिपी, जो बनती है किचन की 2 चीजों से।

Flaxseed Rice Hair Pack: आजकल प्रदूषण, धूप और केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स बालों की नेचुरल शाइन और स्मूदनेस खत्म होते जा रही है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल बिना किसी हेवी ट्रीटमेंट या महंगे प्रोडक्ट्स के चमकदार और स्मूथ बने, तो किचन की दो आम चीजें-चावल और अलसी (Flaxseed) का घर पर हेयर मास्क बनाकर बालों में लगाएं, ये आपके बालों के लिए बेस्ट हेयर प्रोडक्ट हो सकता है। ये न केवल बालों को पोषण देगा बल्कि उन्हें पहले से ज्यादा हेल्दी और शाइनी भी बनाएगा। पूनम देवनानी ने अपने मसाला किचन पेज पर इस हेयर मास्क को बनाने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस शेयर की है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

हेयर मास्क बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • चावल-2 बड़े चम्मच
  • अलसी (Flaxseeds)-3 बड़े चम्मच
  • पानी-जरूरत अनुसार
  • नारियल तेल-1 बड़ा चम्मच

हेयर मास्क बनाने की विधि

  • चावल और अलसी को एक पैन में लें।
  • इन्हें पानी में डालकर धीमी आंच पर पकाएं जब तक यह जेल जैसी कंसिस्टेंसी न ले ले।
  • जब मिश्रण पक जाए तो छलनी की मदद से पानी और बीज अलग कर लें।
  • अब इस मिक्सचर को ग्राइंडर में डालकर चिकना पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • आपका अलसी और चावल से तैयार होममेड हेयर मास्क तैयार है।

इसे भी पढ़ें- Hair Care Tips: 3 वीक में हेयर ग्रोथ कैसे बढ़ाएं? आसान ट्रिक्स जान लें

हेयर मास्क को इस्तेमाल करने का तरीका

  • इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छे से लगाएं।
  • लगाने के बाद बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें।
  • 1-2 घंटे तक छोड़ दें ताकि पोषण बालों की गहराई में जा सके।
  • इसके बाद माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश करें और देखें बालों की शाइन।

इसे भी पढ़ें- Hair Care Tips: अब नहीं पड़ेगी शैंपू की जरूरत, 5 नेचुरल तरीकों से करें हेयर वॉश

अलसी एंड राइस हेयर मास्क के फायदे

  • चावल का स्टार्च बालों को स्ट्रांग और फ्रिज-फ्री बनाता है।
  • अलसी का जेल बालों को डीप मॉइस्चर और नेचुरल कंडीशनिंग देता है।
  • नारियल तेल से बालों को मिलते हैं शाइन और हेल्दी टेक्सचर।
  • इस मास्क के रेगुलर यूज से बाल होंगे पहले से ज्यादा स्मूथ, सिल्की और शाइनी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव