
आज के समय में शहरों में अधिकतर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल कर रहे हैं। AC कमरे और घर को ठंडा करता है, जिससे बाहर की गर्मी घर के अंदर पता नहीं चलती है। अप्रेल, मई और जून के महीने में गर्मी तेजी से बढ़ जाती है, जिससे गर्मी का एहसास ज्यादा होता है और हमे AC और कुलर की अवश्यक्ता होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि घर को ठंडा रखने वाला ये AC आपके शरीर में मौजूद पानी को भी सोख लेता है। AC का हवा जब कमरे को ठंडा करता है तो ये हवा में मौजूद नमी को सोख लेते है जिससे हवा ड्राई हो जाती है, जिसका हमारे ऊपर कई सारे नुकसान है। ऐसे में कमरे के ड्राईनेस और खुद को डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए आज हम आपके साथ एक धांसू हैक शेयर करेंगे, जिससे आप डिहाइड्रेशन से बच सकते हैं।
डिहाइड्रेशन
शरीर से तेजी से पानी निकलता है, जिससे थकावट और कमजोरी हो सकती है।
सांस लेने में दिक्कत
ड्राय एयर से गले में खराश, सूखी खांसी और बंद नाक की समस्या होती है।
त्वचा और होंठ फटना
स्किन रूखी, खुजलीदार और होंठ फटने लगते हैं।
सिरदर्द और नींद की परेशानी
ऑक्सीजन और ह्यूमिडिटी कम होने से सिरदर्द और नींद न आने की समस्या होती है।
मस्क्युलर स्टिफनेस
लंबे समय तक ठंडक में रहने से मांसपेशियों में अकड़न होती है।
ड्राय हवा
कमरे में एक बाउल में पानी भरकर रखें या ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें।
पानी की कमी
रोजाना 8–10 गिलास पानी पिएं, नारियल पानी/नींबू पानी का सेवन करें।
ड्राई स्किन
स्किन पर मॉइश्चराइज़र लगाएं, खासकर रात में।
आंखों में जलन
आर्टिफिशियल आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें।
बंद नाक या सांस में तकलीफ
गुनगुने पानी से भाप लें या नाक में नारियल तेल लगाएं।