हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी कितना बदल देती है शरीर?

Published : Nov 11, 2024, 06:07 PM IST
sanjay bangar son Aryan take harmone replacement therapy

सार

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन का सेक्स चेंज कर अनाया बनने की खबर ने समाज को चौंका दिया है। जानें, हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी क्या है और कैसे शरीर में बदलाव लाती है।

हेल्थ डेस्क: पूर्व फेमस क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे के सेक्स चेंज की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है। ज्यादातर लोगों के मन में हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बारे में अधिक से अधिक जानने की इच्छा है। आइए जानते हैं कि हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी शरीर को कितना बदल देती है। 

हॉर्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी क्या है?

क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन ने 10 महीने पहले हॉर्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी लेना शुरू किया था। सेक्स चेंज कराने के लिए शरीर के अंदर के हॉर्मोन को बदलना जरूरी हो जाता है। जब किसी व्यक्ति को हॉर्मोनल थेरेपी दी जाती है तो निम्न ट्रीटमेंट दिया जाता है।

दवाओं और इंजेक्शन से हॉर्मोन में परिवर्तन

जब किसी लड़के को जेंडर चेंज कर लड़की बना होता है तो उसे फेमिनाइजिंग हॉर्मोन थेरेपी दी जाती है। इस थेरेपी में कुछ हॉर्मोंस को ब्लॉक किया जाता है ताकि लड़के में लड़की वाले करेक्टर आ सके। फेमिनाइजिंग हॉर्मोन थेरेपी में टेस्टोस्टेरोन ब्लॉकिंग या फिर एंटी एंड्रोजन मेडिसिन का इस्तेमाल किया जाता है। कभी-कभी डॉक्टर सिंथेटिक प्रोजेस्ट्रॉन इस्तेमाल करने की भी सलाह देते हैं। थेरेपी के दौरान व्यक्ति को मेडिसिंस, इंजेक्शन और स्किन पैचेज लगाए जाते हैं। इन सबका असर शरीर के हॉर्मोन पर असर दिखने लगता है।

फेमिनाइजिंग हॉर्मोन थेरेपी

फेमिनाइजिंग हार्मोन थेरेपी लेने से शरीर में विभिन्न प्रकार के बदलाव होने लगते हैं। ये थेरेपी प्रजनन से सीधे तौर पर जुड़ी नहीं होती है। एंटीएंड्रोजन थेरेपी लेने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन का प्रोडक्शन कम हो जाता है। साथ ही लड़कों के शरीर में निम्निलखित बदलाव भी होते हैं।

  • मसल्स में कमी आना
  • फेस के साथ ही शरीर में बाल कम होना
  • आवाज में पतलापन
  • सेक्स ड्राइव कम होना
  • अंडकोष का आकार कम हो जाना
  • स्पॉनटेनियश इरेक्शन में कमी

कितने समय में दिखता है बदलाव?

हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी लेने वाले लोगों में अलग-अलग समय में शारीरिक बदलाव हो सकता है। थेरेपी लेने के 3 से 6 महीने के भीतर शारीरिक बदलाव हो जाता है। वहीं कुछ लोगों को 18 से 24 महीने तक भी लग जाते हैं। हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी किसी भी व्यक्ति के शरीर में कितने समय में असर करेगी, यह कह पाना बहुत मुश्किल है।

डॉक्टर पूछते हैं कुछ प्रश्न

हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी कराने के लिए सबसे पहले डॉक्टर आपसे कुछ प्रश्न करेंगे। आपको कुछ प्रक्रिया या फॉर्मेलिटीज से होकर गुजरना पड़ेगा। किसी भी प्रक्रिया के दौरान आपको शर्माने या हिचकने की जरूरत नहीं है। कुछ प्रश्न होते हैं जिनका उत्तर जानने के बाद डॉक्टर हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी शुरू करते हैं। आपको इस बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी लेनी चाहिए।

जेंडर चेंज करने से पहले किसी भी इंसान को पहले समाज से लड़ना पड़ता है इसके बाद डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेना पड़ता है। अगर ऐसा किसी भी तरीके का कदम कोई उठाने जा रहा है तो उसे लंबा सफर तय करना पड़ सकता है। कही और से जानकारी प्राप्त करने से बेहतर है कि योग्य डॉक्टर से मिलें।

Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना मात्र है। अगर आप इस संबंध में अधिक जानकारी चाहते हैं तो बेहतर होगा कि डॉक्टर से संपर्क करें और सही जानकारी प्राप्त करें। 

PREV

Recommended Stories

2025 के 8 सबसे बड़े हेल्थकेयर ट्रेंड, AI-टेलीमेडिसिन से चल रहा इलाज
Soumya Tandon Fitness: ‘धुरंधर’ एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने बताए जवां रहने के 5 सीक्रेट