
Banana Eating Right Time: केला सबसे हेल्दी और किफायती फल माना जाता है। इसे स्नैक के तौर भी लोग लेते हैं। कहीं घूमने गए हैं और अचानक भूख लग गई, तो एक केला खा लेना आपको एनर्जी से भरपूर कर देता है। इसमें पोटैशियम, कार्ब्स और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो लंबे समय तक एनर्जी बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन इसे किस समय खाया जाए, इससे इसके फायदे काफी हद तक प्रभावित होते हैं। हम यहां पर केले से जुड़े 7 कॉमन प्रश्न का जवाब देंगे, जिसे आप जानकर अपने मुताबिक Banana खाने का वक्त तय कर सकते हैं।
केला को एक पॉपुलर प्री-वर्कआउट स्नैक माना जाता है। इसमें मौजूद कार्ब्स और नेचुरल शुगर तुरंत एनर्जी देते हैं। पोटैशियम मसल क्रैम्प होने से बचाता है। यह स्टैमिना बढ़ाता है और रिकवरी में भी मदद करता है।
वर्कआउट से करी 30 मिनट पहले केला खाना चाहिए। एथलीट आमतौर पर वर्कआउट से 30–40 मिनट पहले केला खाते हैं।
रात में केला नहीं खाना चाहिए। रात में केला पचाने में दिक्कत हो सकती है, खासकर जिन्हें पाचन संबंधी समस्या हो। डायबिटीज के मरीजों को भी रात में केला नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है।
केला आप वर्कआउट से पहले खा सकते हैं। सुबह नाश्ते के साथ या मिड-मॉर्निंग स्नैक के रूप में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। रात में केला ना खाएं।
केला खाली पेट खाया जा सकता है। लेकिन जिन लोगों एसिडिटी की समस्या है, वो इसे खाली पेट ना खाएं। केला गैस बना सकता है। इसलिए अन्य चीजों के साथ खाना बेहतर है।
और पढ़ें: Foot Therapy: करेले और नीम की ऐसी फूट थेरेपी, जो बॉडी और स्किन के लिए है फायदेमंद
दोनों समय खाया जा सकता है। खाने से पहले यह एनर्जी देता है और भूख कम करता है। खाने के बाद इसका फाइबर पाचन में मदद करता है।
केला हल्का पीला और धब्बेदार (थोड़ा पका हुआ) सबसे अच्छा होता है क्योंकि यह पचने में आसान होता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ज्यादा पका केला मीठा और नरम होता है। इसमें फाइबर भी कम होता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में कौन सी 4 मछलियां खानी चाहिए? सेहत को मिलेगा दोगुना फायदा