काला नमक सेंधा नमक और साधारण नमक में अंतर
साधारण नमक- इसे समंदर या खारे झील के पानी से तैयार किया जाता है और मशीन से रिफाइंड करके सफेद किया जाता है।
काला नमक- काला नमक बनाने के लिए नमकीन पानी में हरड़ के बीज डालकर उबाला जाता है। उबलने के बाद पानी भाप बनकर उठ जाता है और नीचे जो नमक बचता है उसका रंग काला होता है, इसलिए से काला नमक कहा जाता है। इसे पीसने के बाद ये हल्का गुलाबी हो जाता है।
सेंधा नमक- सेंधा नमक एक चट्टान की तरह होता है जो पूरी तरह से कुदरती होती है। इसे बारीक पीसकर इसका इस्तेमाल किया जाता है, जिसे उपवास खाया जाता है।
और पढ़ें- Health tips: दांतों के दर्द से लेकर चेहरे की चमक तक में काम आता है नारियल तेल, इसमें मिलाकर लगाएं ये चीजें