
Dubai Sugar Food Tax Rule: दुबई में हेल्थ-फ्रेंडली पॉलिसी लगातार सख्त होती जा रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने शुगर वाले फूड्स पर भारी टैक्स लगाकर लोगों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है। नियम बहुत सिंपल है, जिस फूड में जितनी ज्यादा शुगर होगी, उस पर टैक्स भी उतना ही ज्यादा देना पड़ेगा। इसका सीधा असर सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस, पैक्ड फूड और स्नैक्स पर होगा। यह कदम सिर्फ रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि तेजी से बढ़ रही मोटापा, डायबिटीज और हार्ट डिजीज के रिस्क को कम करने के लिए उठाया गया है।
दुबई सरकार ने हेल्थ एक्साइज टैक्स के तहत हाई-शुगर फूड्स पर 50% से 100% तक टैक्स लागू किया है। इसका मुख्य कारण लोगों की हेल्थ और लाइफस्टाइल में सुधार लाना है। UAE में मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण है ज्यादा मीठा खाना और शुगर-लोडेड ड्रिंक्स।
सरकार का मानना है कि जब लोग शुगर कंटेन फूड्स पर ज्यादा कीमत चुकाएंगे, तो वे ऑटोमैटिकली हेल्दी ऑप्शन चुनने लगेंगे। इससे एक ओर हेल्थ एक्सपेंस कम होगा और दूसरी ओर हेल्थी ईटिंग की ओर सोसाइटी में पॉजिटीव चेंज आएगा।
इसे भी पढ़ें- Healthy Blood Sugar Tips: बिना मेडिसिन के नॉर्मल रहेगा ब्लड शुगर, चुनें 5 नेचुरल टिप्स
दुबई ने जिन प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाया है, उनमें वे आइटम शामिल हैं जो शुगर कंटेंट में सबसे आगे हैं-
इसे भी पढ़ें- Diabetes के मरीज जरूर खाएं इन 5 फलों के छिलके, ब्लड शुगर कंट्रोल में करेगा मदद