इस देश में जितना ज्यादा शुगर उतना ज्यादा टैक्स देगी जनता? जानें क्यों सरकार ने लिया कड़ा फैसला

Published : Nov 28, 2025, 05:10 PM IST
dubai tax rule for sugar

सार

Why Dubai High Sugar Tax: दुबई ने हेल्थ एक्साइज टैक्स के तहत शुगर वाले फूड और ड्रिंक्स पर भारी टैक्स लगाया है। ज्यादा शुगर मतलब ज्यादा टैक्स। इसका उद्देश्य मोटापा, डायबिटीज कम करना और लोगों को हेल्दी विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करना है।

Dubai Sugar Food Tax Rule: दुबई में हेल्थ-फ्रेंडली पॉलिसी लगातार सख्त होती जा रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने शुगर वाले फूड्स पर भारी टैक्स लगाकर लोगों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है। नियम बहुत सिंपल है, जिस फूड में जितनी ज्यादा शुगर होगी, उस पर टैक्स भी उतना ही ज्यादा देना पड़ेगा। इसका सीधा असर सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस, पैक्ड फूड और स्नैक्स पर होगा। यह कदम सिर्फ रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि तेजी से बढ़ रही मोटापा, डायबिटीज और हार्ट डिजीज के रिस्क को कम करने के लिए उठाया गया है।

टैक्स बढ़ाने का कारण

दुबई सरकार ने हेल्थ एक्साइज टैक्स के तहत हाई-शुगर फूड्स पर 50% से 100% तक टैक्स लागू किया है। इसका मुख्य कारण लोगों की हेल्थ और लाइफस्टाइल में सुधार लाना है। UAE में मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण है ज्यादा मीठा खाना और शुगर-लोडेड ड्रिंक्स।

सरकार का मानना है कि जब लोग शुगर कंटेन फूड्स पर ज्यादा कीमत चुकाएंगे, तो वे ऑटोमैटिकली हेल्दी ऑप्शन चुनने लगेंगे। इससे एक ओर हेल्थ एक्सपेंस कम होगा और दूसरी ओर हेल्थी ईटिंग की ओर सोसाइटी में पॉजिटीव चेंज आएगा।

इसे भी पढ़ें- Healthy Blood Sugar Tips: बिना मेडिसिन के नॉर्मल रहेगा ब्लड शुगर, चुनें 5 नेचुरल टिप्स

किन 10 शुगर वाली चीजों पर है सबसे ज्यादा टैक्स

दुबई ने जिन प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाया है, उनमें वे आइटम शामिल हैं जो शुगर कंटेंट में सबसे आगे हैं-

  • कार्बोनेटेड ड्रिंक्स – कोला, ऑरेंज सोडा
  • एनर्जी ड्रिंक्स – हाई कैफीन और हाई शुगर
  • पैक्ड फ्रूट जूस – 100% जूस भी, अगर शुगर हाई है
  • फ्लेवरड मिल्क ड्रिंक्स – चॉकलेट/स्ट्रॉबेरी मिल्क
  • आइसक्रीम और पैक्ड डेयरी डेसर्ट
  • कैंडी और चॉकलेट बार्स
  • ब्रेकफास्ट सीरियल्स – जिनमें एडेड शुगर ज्यादा है
  • बॉटल्ड टी और कॉफी ड्रिंक्स – फ्रेपे, मोक्का, आइस्ड टी
  • शुगर-फ्लेवर्ड योगर्ट
  • पैक्ड बेकरी आइटम – केक, मफिन, कुकीज

इसे भी पढ़ें- Diabetes के मरीज जरूर खाएं इन 5 फलों के छिलके, ब्लड शुगर कंट्रोल में करेगा मदद

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें