पीरियड्स में शरीर का तापमान होना चाहिए गर्म
पीरियड्स में तीन दिन बाल धोने की मनाही होती है। दरअसल, माहवारी के दौरान शरीर का गर्म होना जरूरी होता है। ताकि ब्लड का फ्लो सही रहें। किसी को तीन दिन पीरियड्स होते हैं, तो किसी को पांच दिन या फिर किसी को सातों दिन ब्लीडिंग होती है। अगर ऐसे में बाल महिलाएं धोती हैं तो शरीर का तापमान कम हो जाता है। जिसकी वजह से कम दिन में ही पीरियड्स यानी ब्लीडिंग खत्म हो जाती है। वो अपने सर्किल को पूरा नहीं कर पाती है।